पंचकूला: पंजाब की मंडियों में धान का सही तरीके से उठान नहीं होने के मामले में मंगलवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट में जवाब दाखिल किया. इसमें बताया गया कि 31 अक्टूबर को पंजाब व केंद्र सरकार मीटिंग होगी. मीटिंग में इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी. हाई कोर्ट ने समूचे राज्य से जुड़े इस मामले का हल आपसी सहमति से करने के आदेश दिए हैं. इससे पहले मामले में पंजाब सरकार के वकील ने पेश होकर अपनी तरफ से किए इंतजामों बारे जानकारी दी.
शेष फसल का उठान भी जल्द: केंद्र सरकार ने कहा कि चावल की शेष फसल का उठान भी जल्द कर लिया जाएगा. मामले में इससे पहले ही सुनवाई पर अदालत ने केंद्र, पंजाब सरकार और एफसीआई को नोटिस जारी किया था.
चार लाख मीट्रिक धान का उठान: पंजाब आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सोमवार की शाम वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुआई में पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की. उन्होंने गवर्नर से केंद्र सरकार को धान की उठान प्रक्रिया के प्रयास तेज करने बारे कहा. हालांकि सरकार द्वारा सोमवार की शाम तक 4 लाख मीट्रिक धान के उठान पूरा होने का दावा किया गया है. वहीं 7600 करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में डालने की बात कही गई थी.
सीएम मान गृह मंत्री से मिले: सरकार ने सभी मंडियों में अधिकारियों को धान की खरीद में तेजी लाने के आदेश दिए हैं. वहीं बीते सप्ताह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इस मामले पर ध्यान आकृष्ट करवा चुके हैं.
पूर्व सीएम कैप्टन पहुंचे खन्ना मंडी: धान के उठान मामले में केंद्र सरकार पर सवाल खड़े होने पर पंजाब भाजपा के नेता की सक्रिय हो गए. नतीजतन पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह करीब दो साल बाद सक्रिय भूमिका में दिखे और बीती 26 अक्टूबर को खन्ना मंडी पहुंचकर धान खरीद का जायजा लिया. उन्होंने किसानों से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा मामले में बीती 27 अक्टूबर को पंजाब भाजपा के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के गवर्नर से मुलाकात की थी.
केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्टू ने की मीटिंग: पंजाब में धान के उठान में तेजी लाने के संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी चंडीगढ़ पहुंचकर एफसीआई के अधिकारियों से मीटिंग की थी. इस दौरान उठान कार्य में तेजी लाने बारे चर्चा की गई. इसके अलावा भाजपा के नेता व अन्य दलों के नेता भी प्रदेश की मंडियों में पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'पीला सोना' से मालामाल हुआ हरियाणा, सरकार ने खरीदने के लिए खोला 9439 करोड़ का खजाना