ETV Bharat / state

पचमढ़ी हिल स्टेशन ले गए यह सामान तो कटेगा चालान, 1 नवंबर से ट्रैवेल रुल चेंज - PACHMARHI HILL STATION NEW RULE

मध्य प्रदेश से सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन पचमढ़ी में छुट्टियां बिताने जा रहे तो बैग से एक खास सामान निकाल फेंके, नहीं तो छावनी परिषद कर देगी बड़ी कार्रवाई.

PACHMARHI HILL STATION NEW RULE
पचमढ़ी में प्लास्टिक की पानी बोतलों पर लगा प्रतिबंध (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 8:18 AM IST

Updated : Oct 22, 2024, 11:04 AM IST

नर्मदापुरम : प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 12 महीने पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. वहीं अगर आप भी पचमढ़ी जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां एक बड़े बदलाव के बारे में जरूर जान लें. दरअसल पचमढ़ी में प्लास्टिक बॉटलों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है. सोमवार को छावनी परिषद द्वारा 1 लीटर और आधा लीटर की पानी और कोल्डड्रिंक की प्लास्टिक बोतलों को जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की गई है. जब्त पानी और कोल्डड्रिंक की बोतलों को जमीन पर रख उस पर ट्रेक्टर चलाकर उन्हें नष्ट किया गया. इस दौरान छावनी परिषद द्वारा सभी दुकानदारों को हिदायत दी कि इन बोतलों को दुकान पर रखकर नहीं बेचा जाए.

सितंबर में जारी हुआ था आदेश, अब कार्रवाई

गौरतलब है कि प्लास्टिक बॉटलों की ब्रिकी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए छावनी परिषद पचमढ़ी द्वारा 18 सितंबर को आदेश प्रकाशित किया गया था, जिसमें 2 अक्टूबर से छावनी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन किया गया था. आदेश में साफ लिखा गया था कि 2 लीटर से कम के पेय पदार्थ की प्लास्टिक बोतल के साथ-साथ गुटका, तंबाखू पाउच पालीथीन,फ्लेक्स को बैन किया जाता है. इस आदेश के बावजूद दुकानों पर प्लास्टिक बॉटल रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई और बड़ी मात्रा में 2 लीटर से कम के पेय पदार्थ, पानी और कोल्ड ड्रिंक की बोतलों को जब्त कर नष्ट किया गया.

जानकारी देते छावनी परिषद के ऑफिस सुपरिटेंडेंट (Etv Bharat)

छावनी परिषद का क्या है कहना?

इस सबंध में छावनी परिषद पचमढ़ी के ऑफिस सुपरीटेंडेंट लवकेश साहू ने बताया, '' आज हमने ट्रक में 1 लीटर, आधा लीटर की पानी-कोल्ड्रिंक की बोतलें पकड़ी हैं. पचमढ़ी की कई होटलों से भी पानी की बोतल जब्त की गई हैं और इसको जवाहर चौक में डिस्पोज कर दिया गया है. दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि इस तरह की बोतलों को आगे से नहीं बेचा जाए. अगर दुकानदार इस तरह की बोतलों को बेचता पाया गया तो टीम को भेजकर सभी बोतलों को जब्त कर डिस्पोज कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पचमढ़ी में 1 लीटर आधा लीटर पानी और कोल्ड्रिंक की बोतलों पर पूरे तरह से छावनी परिषद ने प्रतिबंध लगा दिया है.''

Read more -

पचमढ़ी की रोज सेंटेड लीची के 17 पेड़ों की कीमत लाखों में, स्वाद ऐसा कि लोग हो रहे दीवाने

नर्मदापुरम : प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 12 महीने पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. वहीं अगर आप भी पचमढ़ी जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां एक बड़े बदलाव के बारे में जरूर जान लें. दरअसल पचमढ़ी में प्लास्टिक बॉटलों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है. सोमवार को छावनी परिषद द्वारा 1 लीटर और आधा लीटर की पानी और कोल्डड्रिंक की प्लास्टिक बोतलों को जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की गई है. जब्त पानी और कोल्डड्रिंक की बोतलों को जमीन पर रख उस पर ट्रेक्टर चलाकर उन्हें नष्ट किया गया. इस दौरान छावनी परिषद द्वारा सभी दुकानदारों को हिदायत दी कि इन बोतलों को दुकान पर रखकर नहीं बेचा जाए.

सितंबर में जारी हुआ था आदेश, अब कार्रवाई

गौरतलब है कि प्लास्टिक बॉटलों की ब्रिकी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए छावनी परिषद पचमढ़ी द्वारा 18 सितंबर को आदेश प्रकाशित किया गया था, जिसमें 2 अक्टूबर से छावनी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन किया गया था. आदेश में साफ लिखा गया था कि 2 लीटर से कम के पेय पदार्थ की प्लास्टिक बोतल के साथ-साथ गुटका, तंबाखू पाउच पालीथीन,फ्लेक्स को बैन किया जाता है. इस आदेश के बावजूद दुकानों पर प्लास्टिक बॉटल रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई और बड़ी मात्रा में 2 लीटर से कम के पेय पदार्थ, पानी और कोल्ड ड्रिंक की बोतलों को जब्त कर नष्ट किया गया.

जानकारी देते छावनी परिषद के ऑफिस सुपरिटेंडेंट (Etv Bharat)

छावनी परिषद का क्या है कहना?

इस सबंध में छावनी परिषद पचमढ़ी के ऑफिस सुपरीटेंडेंट लवकेश साहू ने बताया, '' आज हमने ट्रक में 1 लीटर, आधा लीटर की पानी-कोल्ड्रिंक की बोतलें पकड़ी हैं. पचमढ़ी की कई होटलों से भी पानी की बोतल जब्त की गई हैं और इसको जवाहर चौक में डिस्पोज कर दिया गया है. दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि इस तरह की बोतलों को आगे से नहीं बेचा जाए. अगर दुकानदार इस तरह की बोतलों को बेचता पाया गया तो टीम को भेजकर सभी बोतलों को जब्त कर डिस्पोज कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पचमढ़ी में 1 लीटर आधा लीटर पानी और कोल्ड्रिंक की बोतलों पर पूरे तरह से छावनी परिषद ने प्रतिबंध लगा दिया है.''

Read more -

पचमढ़ी की रोज सेंटेड लीची के 17 पेड़ों की कीमत लाखों में, स्वाद ऐसा कि लोग हो रहे दीवाने

Last Updated : Oct 22, 2024, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.