शिमला: हिमाचल पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अपना घोषणा पत्र तैयार किया है. जिसमें पार्टी ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गरीब हिंदू, गरीब मुस्लिम, सिख और ईसाई और गरीबों की बात की है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हर वर्ग को राहत और न्याय देने की बात की है.
'कांग्रेस मेनिफेस्टो को पचा नहीं पा रही भाजपा': चिदंबरम ने कहा उन्होंने खुद तमिलनाडु में चुनाव प्रचार किया है. इस दौरान दूर दराज के गांव से लेकर हर तरफ कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर चर्चा हो रही है. इस बात को भाजपा पचा नहीं पा रही है. बीजेपी को कांग्रेस से जलन हो रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा के घोषणा पत्र आम लोगों की कोई बात नहीं की है. उन्होंने कहा भाजपा के मेनिफेस्टो का टाईटल ही 'मोदी की गारंटी' है. जो किसी भी पॉलिटिकल पार्टी का मेनिफेस्टो मोदी की गारंटी नहीं हो सकता.
'साउथ में जीरो तो मोदी कैसे बनेंगे हीरो': पी. चिदंबरम ने भाजपा के लोकसभा चुनाव में भाजपा के 400 पार के दावे पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतने की बात कर रही है. लेकिन सच्चाई ये है कि तमिलनाडु में लोकसभा की 25 सीटें हैं. जिसमें भाजपा एक भी सीट नहीं जीत रही है. इसी तरह से केरल में लोकसभा की कुल 20 सीटें हैं. इसमें भी भाजपा खाता तक नहीं खोल पाएगी. अन्य राज्यों में भी भाजपा की स्थिति बेहतर नहीं लग रही है. तो ऐसे भाजपा का 400 के पार सीटों का दावा किसी की समझ में नहीं आ रहा है.
इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर भाजपा को घेरा: वहीं, चिदंबरम ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भी सवाल उठाए. पी. चिदंबरम ने कहा कि भाजपा ने खुद इलेक्टोरल बॉन्ड से हजारों करोड़ का चंदा एकत्रित किया है. वहीं कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर पार्टी को हैंडीकैप्ड बनाया गया है. लेकिन कांग्रेस को इसकी परवाह नहीं है. पार्टी को देश की जनता का समर्थन प्राप्त है. ऐसे में जनता भाजपा को इन चुनाव में खुद जवाब देगी.
ये भी पढ़ें: 'हिमाचल में कांग्रेस सरकार चंद दिनों की मेहमान, चुनाव में जनता सत्ता से करेगी बाहर'