गया: गया-कोडरमा रेलखंड पर सोमवार को पहाड़पुर स्टेशन पर डाउन लाइन में बिजली का ओवरहेड तार टूट गया. जिससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. यह घटना गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के गुजरने के समय हुई. ओवरहेड का तार टूटने के बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही.
गया-कोडरमा रेलखंड पर घटी घटना: मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को गया-कोडरमा रेलखंड के डाउन लाइन पर बिजली का ओवरहेड तार टूटा टूट गया. बिजली का ओवरहेड तार टूटने के कारण काफी देर तक ट्रेेनों का परिचालन बाधित हो गया. विभिन्न ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी रही. बताया जा रहा कि 12937 गांधी धाम एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो में ओवरहेड तार फंसने से यह घटना हुई. ट्रेन को पहाड़पुर स्टेशन से पीछे दक्षिनी केबिन के पास रोका गया. वही, इस घटना के बाद रेल अधिकारी और कर्मी ट्रैक्शन तार को ठीक करने में जुटे हुए हैं.
तार टूटने से ट्रेन में झटका होने लगा था: वहीं, बताया जा रहा है, कि सोमवार को 12937 गांधीधाम एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो में ओवररेटेड तार फंसने से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थिति को देखते हुए ट्रेन को पहाड़पुर स्टेशन से पीछे दक्षिणी केबिन के पास रोका गया. तार फंसकर टूटने से झटका पैदा होना लगा था. ट्रेक्शन तार को रेल कर्मियों के द्वारा ठीक करने का काम किया जा रहा है.
डीआरएम ने लिया जायजा: वहीं, जानकारी के बाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा स्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.रेल अधिकारियों के अनुसार सोमवार को हुई इस घटना के बाद रेलवे की टीम सुधार कार्य में लगी हुई है. जल्द ही ट्रेनों का परिचलन सामान्य हो जाएगा. फिलहाल गांधीधाम एक्सप्रेस को डीजल इंजन लगाकर आगे ले जाया गया है.
इसे भी पढ़े- बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, असामाजिक तत्वों ने गया-कोडरमा रेलखंड पर खोल दिया था पेंड्रोल क्लिप