अजमेर. सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा के 2 घंटे बाद ही दसवीं कक्षा का परिणाम भी सोमवार को जारी कर दिया है. दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 93.60 फीसदी रहा है जो गत वर्ष की तुलना में 0.48 फीसदी बढ़ा है. गत वर्ष 93.12 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा था. देशभर में सीबीएसई के 17 रीजन में से 97.10 फीसदी परीक्षा परिणाम के साथ अजमेर रीजन पांचवें स्थान पर रहा है.
सीबीएसई बोर्ड के अनुसार वर्ष 2024 में 10वीं कक्षा के लिए 22 लाख 51 हजार 812 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें 22 लाख 38 हजार 827 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे. 20 लाख 95 हजार 467 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. कुल परीक्षा परिणाम 93.60 फीसदी रहा है, जबकि गत वर्ष 93.12 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा था. परीक्षा परिणाम पर गौर करें तो 90 फीसदी अंक 9.49 फीसदी विद्यार्थियों ने हासिल किए हैं, जबकि 2.14 फीसदी विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का परीक्षा परिणाम 94.75 फीसदी और लड़कों का परीक्षा परिणाम 92.71 फीसदी रहा है.
रीजन वाइज परीक्षा परिणाम : देश भर में सीबीएसई बोर्ड के 17 रीजन हैं. इनमें त्रिवेंद्रम रीजन का सबसे बेहतर परिणाम रहा है, जो 99.75 फीसदी है. गुवाहाटी रीजन का परीक्षा परिणाम सबसे कम 77.94 फीसदी रहा है. रीजन वाइज परिणाम पर गौर करें तो त्रिवेंद्रम का परीक्षा परिणाम 99.75 फीसदी, विजयवाड़ा का 99.60 फीसदी, चेन्नई का 99.30 फीसदी, बेंगलुरु का 99.26 फीसदी, अजमेर का 97.10 फीसदी, पुणे का 96.46 फीसदी, दिल्ली ईस्ट का 94.45 फीसदी रहा. वहीं, दिल्ली वेस्ट का 94.18 फीसदी, चंडीगढ़ का 94.14 फीसदी, पटना का 92.91 फीसदी, प्रयागराज का 92.72 फीसदी, पंचकुला का 92.16 फीसदी, भुवनेश्वर का 92.03 फीसदी, देहरादून का 90.97 फीसदी, भोपाल का 90.58 फीसदी, नोएडा का 90.46 फीसदी और गुवाहाटी रीजन का सबसे कम 77.94 फीसदी रिजल्ट रहा है.
इन शिक्षण संस्था का यह रहा रिजल्ट : सीबीएसई 10वीं कक्षा के परिणाम पर गौर करें तो जेएनवी और केवी संस्था का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा है. जेएनवी का 99.09 फीसदी और केवी का भी 99.09 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है. स्वतंत्र स्कूल का 94.54 फीसदी, सीटीएसए का 94.40 फीसदी, सरकारी स्कूल का 86.72 फीसदी और गवर्नमेंट ऐडेड स्कूल का 83.95 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है.
इतने विद्यार्थियो को लगा कंपार्टमेंट : सीबीएसई बोर्ड के अनुसार 1 लाख 32 हजार 337 विद्यार्थियों के कंपार्टमेंट लगा है. यानी 5.91 फीसदी विद्यार्थी पूरक परीक्षा देंगे. गत वर्ष से यह आंकड़ा कम है. गत वर्ष कंपार्टमेंट का आंकड़ा 6.22 फीसदी था.