जयपुर. लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे 2 लाख 13 हजार 144 कार्मिक और पुलिस अधिकारियों ने जिलों में बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मत का प्रयोग किया. पोस्टल बैलेट और ईडीसी की सुविधा का चयन करने वाले कुल कार्मिकों में से 89.08 प्रतिशत कार्मिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. दूसरे चरण में मतदान वाली 13 लोकसभा सीटों में कार्मिक 25 अप्रैल तक मतदान कर सकेंगे.
प्रदेश में दूसरे चरण में मतदान वाले सभी 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान के लिए फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अब तक 85 हजार 777 पुलिसकर्मी, 12 हजार 887 आरएसी, 955 जीआरपी, 1 हजार 78 प्राइवेट (ड्राइवर्स) और 1 लाख 12 हजार 447 दूसरे मतदान कार्मिकों की ओर से मताधिकार का उपयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग परसेंटेज कम रही, लेकिन अब शत-प्रतिशत मतदान के लिए दूसरे चरण के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका का भी वितरण किया जा रहा है.
मतदाता उत्साह से भागीदारी निभा रहे: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत अब तक 99.15 प्रतिशत मतदाता पर्चियां और 99.49 प्रतिशत मतदाता मार्गदर्शिका वितरित की जा चुकी हैं. दूसरे चरण के लिए कुल 2 करोड़ 73 लाख 13 हजार 870 मतदाता पर्चियां, जबकि 64 लाख 63 हजार 534 मतदाता मार्गदर्शिका वितरित की जा चुकी हैं. आओ बूथ चले अभियान के दौरान मतदान केंद्र के साथ-साथ मतदाताओं के घर-घर जाकर भी मतदाता पर्चियों और मार्गदर्शिका का वितरण किया जा रहा है. अभियान के तहत मतदाताओं तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर वोटर स्लिप और गाइड देकर मतदान के लिए मनुहार की जा रही है. इस अभियान में मतदाता उत्साह से भागीदारी निभा रहे हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में वोटर स्लिप-गाइड को लेकर खासा उत्साह है. हालांकि इसी तरह का उत्साह मतदान दिवस पर भी दिखना जरूरी होगा.