ETV Bharat / state

काशी: 5 महीने में रिकॉर्ड 2.86 करोड़ भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, चढ़ावे में भी 33 % की बढ़ोतरी - Record devotees came In Kashi

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 10:59 PM IST

बाबा विश्वनाथ के दरबार में पिछले 5 महीने के अंदर 2 करोड़ 86 लाख भक्तों ने हाजिरी लगाई है. साथ ही इस दौरान 33 प्रतिशत से अधिक चढ़ावे में भी वृद्धि देखी गई है.

बाबा विश्वनाथ के दरबार में आए रिकॉर्ड भक्त
बाबा विश्वनाथ के दरबार में आए रिकॉर्ड भक्त (Photo Credit ETV BHARAT)

वाराणसी: काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में हर साल भक्तों की संख्या और उनके चढ़ावे में रिकॉर्ड वृद्धि होती जा रही है. बाबा विश्वनाथ के दरबार में सुगमता से दर्शन की सुविधाओं के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. दूसरे शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी के कारण भी काशी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है. पिछले साल जनवरी से मई 2023 (पांच महीने) और इस साल 2024 के पांच महीने में इस दौरान शिव भक्तों की संख्या में 48.23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं इस अवधि के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर की आय में भी 33 प्रतिशत का का इजाफा हुआ है.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि, 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 1.93 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया था, जबकि इस साल 2024 में 1 जनवरी से 31 मई तक कुल 2.86 करोड़ से अधिक श्रद्धालु ने काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाने पहुंचे. 2023 के मुकाबले साल 2024 में 93.24 लाख श्रद्धालु अधिक पहुंचे. मुख्य कार्यपालक अधिकारी के मुताबिक इस अवधि के दौरान बाबा की आय में भी 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण किया था. इसके बाद से 16 जून तक 16.46 करोड़ भक्तों ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए. मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के निर्देश पर काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों का मौसम के हिसाब से सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है.

ये भी पढ़ें:श्री काशी विश्वनाथ धाम में पीएम मोदी ने किया रुद्र सूक्त पूजन - PM Modi visit Varanasi

वाराणसी: काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में हर साल भक्तों की संख्या और उनके चढ़ावे में रिकॉर्ड वृद्धि होती जा रही है. बाबा विश्वनाथ के दरबार में सुगमता से दर्शन की सुविधाओं के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. दूसरे शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी के कारण भी काशी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है. पिछले साल जनवरी से मई 2023 (पांच महीने) और इस साल 2024 के पांच महीने में इस दौरान शिव भक्तों की संख्या में 48.23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं इस अवधि के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर की आय में भी 33 प्रतिशत का का इजाफा हुआ है.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि, 1 जनवरी से 31 मई 2023 तक 1.93 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन किया था, जबकि इस साल 2024 में 1 जनवरी से 31 मई तक कुल 2.86 करोड़ से अधिक श्रद्धालु ने काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाने पहुंचे. 2023 के मुकाबले साल 2024 में 93.24 लाख श्रद्धालु अधिक पहुंचे. मुख्य कार्यपालक अधिकारी के मुताबिक इस अवधि के दौरान बाबा की आय में भी 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण किया था. इसके बाद से 16 जून तक 16.46 करोड़ भक्तों ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए. मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के निर्देश पर काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों का मौसम के हिसाब से सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है.

ये भी पढ़ें:श्री काशी विश्वनाथ धाम में पीएम मोदी ने किया रुद्र सूक्त पूजन - PM Modi visit Varanasi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.