रांची: रिम्स के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सोमवार को रिम्स अधीक्षक कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि पिछले आठ महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. जब भी वह वेतन की मांग करते हैं तो उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है.
अधीक्षक ने 10 दिनों के अंदर बकाया वेतन भुगतान का दिया आश्वासन
प्रदर्शन करने पहुंचे स्टोर कीपर ऋतुराज मुंडा ने कहा कि सोमवार को रिम्स अधीक्षक से बात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि मंत्री जी अगले 10 दिनों में सभी बकाया वेतन का भुगतान कर देंगे. इस मौके पर कई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कहा कि आठ माह से वेतन नहीं मिलने के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बच्चों की स्कूल फीस भरने में भी परेशानी हो रही है. परिवार चलाना बेहद मुश्किल हो गया है. दुकानदार ने भी उधार देना बंद कर दिया है.
पदाधिकारियों पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं बकाया वेतन के लिए एकजुट हुए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने रिम्स अधीक्षक के सामने यह आरोप लगाया कि उपाधीक्षक और अन्य अधिकारी उनके साथ सही ढंग से बात नहीं करते हैं और वेतन की मांग पर बाहर निकलवाने की धमकी देते हैं.
अधीक्षक से आश्वासन मिलने के बाद काम पर लौटे आउटसोर्सिंग कर्मचारी
अधीक्षक से मिले आश्वासन के बाद विरोध कर रहे सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपने-अपने काम पर लौट गए हैं. इस दौरान आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कहा कि यदि अगले 10 दिनों में वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी कार्य बहिष्कार करने को विवश हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
बकाया वेतन को लेकर रिम्स कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, घंटों तक प्रभावित हुआ काम