ETV Bharat / state

धनबाद हिंसक झड़प में गिरफ्तार मास्टरमाइंड पर 37 केस, फिर आउटसोर्सिंग कंपनी ने उसको कैसे दी काम करने की इजाजत! - DHANBAD CLASH

धनबाद हिंसक झड़प के मामले में आउटसोर्सिंग कंपनी भी घेरे में है. जांच के बाद प्रशासन ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी में है.

outsourcing company will be blacklisted after investigation in case of violent clash in Dhanbad
धनबाद पुलिस की गिरफ्त में अपराधी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2025, 7:46 PM IST

धनबादः जिला में झड़प के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसमें अब तक हिंसक झड़प के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले झामुमो नेता कारू यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके साथ ही एसडीपीओ पुरूषोतम कुमार सिंह को पत्थर मारकर घायल करने वाले रौशन यादव और बजरंगी पासवान उर्फ धर्मेंद्र कुमार के साथ नरेश कुमार को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अबतक इस मामले में कुल 18 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 7.65 mm का एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 03 जिंदा गोली, 4 मोबाइल, 7 लाख 85 हजार 900 रुपए नकद बरामद किए हैं. वहीं जेएमएम नेता कारू यादव देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे होने लगे हैं. हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी भी इस मामले में जांच के घेरे में है.

जानकारी देते धनबाद एसएसपी (ETV Bharat)

इस मामले में हुई कार्रवाई को लेकर एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के जमुई से कारू यादव की गिरफ्तारी की गई है. इसके तीन अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रौशन यादव ने ही एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह के ऊपर पत्थर चलाया था, जिसमें एसडीपीओ जख्मी हो गए थे.

एसएसपी ने बताया कि इलाके में वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी, शेख गुड्डू को मिलाकर आउटसोर्सिंग में कार्य शुरू किया जाना था. इस बीच अचानक कारू यादव के ग्रुप को आउटसोर्सिंग का काम दे दिया गया. इसी को लेकर स्थानीय लोगों के बीच में विवाद चल रहा था. यह विवाद इतना बड़ा है जिसका अंदाजा थाना प्रभारी नहीं लगा सके. जिसके लिए दो थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया था. इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी ने बताया कि कारू यादव के खिलाफ पुलिस में 37 एफआईआर हैं. ऐसे में बीसीसीएल प्रबंधन या आउटसोर्सिंग प्रबंधन के द्वारा उसे कैसे काम दिया गया, इसकी जांच की जा रही है. काम शुरू कराने के लिए अगर आउटसोर्सिंग कंपनी ने कारू यादव का समर्थन लिया है तो ऐसी स्थिति में पुलिस के द्वारा कंपनी की ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- धनबाद हिंसक झड़प: जेएमएम नेता कारू यादव गिरफ्तार, बिहार के जमुई में पुलिस को मिली सफलता

इसे भी पढ़ें- धनबाद हिंसक झड़प मामला: अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार, 9 एफआईआर दर्ज

इसे भी पढ़ें- धनबाद में हुई हिंसक झड़प में बाघमारा एसडीपीओ जख्मी, एक रैयत को भी लगी गोली

इसे भी पढ़ें- धनबाद में बमबाजी और फायरिंग, रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प

धनबादः जिला में झड़प के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसमें अब तक हिंसक झड़प के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले झामुमो नेता कारू यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके साथ ही एसडीपीओ पुरूषोतम कुमार सिंह को पत्थर मारकर घायल करने वाले रौशन यादव और बजरंगी पासवान उर्फ धर्मेंद्र कुमार के साथ नरेश कुमार को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अबतक इस मामले में कुल 18 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 7.65 mm का एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 03 जिंदा गोली, 4 मोबाइल, 7 लाख 85 हजार 900 रुपए नकद बरामद किए हैं. वहीं जेएमएम नेता कारू यादव देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे होने लगे हैं. हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी भी इस मामले में जांच के घेरे में है.

जानकारी देते धनबाद एसएसपी (ETV Bharat)

इस मामले में हुई कार्रवाई को लेकर एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के जमुई से कारू यादव की गिरफ्तारी की गई है. इसके तीन अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रौशन यादव ने ही एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह के ऊपर पत्थर चलाया था, जिसमें एसडीपीओ जख्मी हो गए थे.

एसएसपी ने बताया कि इलाके में वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी, शेख गुड्डू को मिलाकर आउटसोर्सिंग में कार्य शुरू किया जाना था. इस बीच अचानक कारू यादव के ग्रुप को आउटसोर्सिंग का काम दे दिया गया. इसी को लेकर स्थानीय लोगों के बीच में विवाद चल रहा था. यह विवाद इतना बड़ा है जिसका अंदाजा थाना प्रभारी नहीं लगा सके. जिसके लिए दो थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया था. इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी ने बताया कि कारू यादव के खिलाफ पुलिस में 37 एफआईआर हैं. ऐसे में बीसीसीएल प्रबंधन या आउटसोर्सिंग प्रबंधन के द्वारा उसे कैसे काम दिया गया, इसकी जांच की जा रही है. काम शुरू कराने के लिए अगर आउटसोर्सिंग कंपनी ने कारू यादव का समर्थन लिया है तो ऐसी स्थिति में पुलिस के द्वारा कंपनी की ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- धनबाद हिंसक झड़प: जेएमएम नेता कारू यादव गिरफ्तार, बिहार के जमुई में पुलिस को मिली सफलता

इसे भी पढ़ें- धनबाद हिंसक झड़प मामला: अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार, 9 एफआईआर दर्ज

इसे भी पढ़ें- धनबाद में हुई हिंसक झड़प में बाघमारा एसडीपीओ जख्मी, एक रैयत को भी लगी गोली

इसे भी पढ़ें- धनबाद में बमबाजी और फायरिंग, रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.