ETV Bharat / state

धनबाद के चिरकुंडा शहरी क्षेत्र में पानी के लिए मचा हाहाकार, पाइप क्षतिग्रस्त होने से उत्पन्न हुई समस्या - Water Problem In Dhanbad - WATER PROBLEM IN DHANBAD

Water problem due to pipe leakage in Dhanbad.धनबाद के चिरकुंडा में पानी के हाहाकार मच गया है. पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से दो दिनों से इलाके में पानी की सप्लाई बंद है. इस कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

Water Problem Due To Pipe Leakage
Water Problem In Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 26, 2024, 3:41 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 3:47 PM IST

धनबाद के चिरकुंडा में पानी की समस्या के संबंध में जानकारी देते सहायक अभियंता और नगर प्रबंधक.

धनबाद, निरसाः जिले के चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई बाधित है. इस कारण लगभग 50 हजार लोग प्रभावित हैं. इस प्रचंड गर्मी में पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप लीकेज

दरअसल, चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 सरसा पहाड़ी स्थित चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप लीकेज हो गया है. इस कारण दो दिनों ने पूरे चिरकुंडा क्षेत्र में पानी की सप्लाई ठप है. लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. वहीं नगर परिषद द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कराए जाने से लोगों को दूर दराज से इस भीषण गर्मी में पानी ढोकर लाना पड़ रहा है.

मरम्मत कार्य में जुटे नगर परिषद के पदाधिकारी

वहीं चिरकुंडावासियों की समस्या को देखते हुए चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान और नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन ने पेयजलापूर्ति शीघ्र बहाल करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. नगर परिषद के पदाधिकारी पाइपलाइन लीकेज की समस्या दूरे करने के लिए मरम्मत कार्य में जुटे हैं, ताकि जल्द से जल्द क्षेत्र में जलापूर्ति बहाल कराई जा सके. इसे लेकर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. संभवतः अगले 24 घंटे के भीतर चिरकुंडा के लोगों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा.

जलापूर्ति योजना के रख-रखाव पर संबंधित कंपनी का नहीं है ध्यान

बताते चलें कि अंबे केमिकल कंपनी चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का रखरखाव करती है, लेकिन पिछले कुछ माह से कंपनी कार्य में लापरवाही बरत रही है. अगर आने वाले दिनों में भी स्थिति यही रही तो चिरकुंडा नगर परिषद के लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ सकता है.

जमीन उपलब्ध नहीं होने से पेयजलापूर्ति योजना का सेकेंड फेज का काम अटका

चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में पेयजलापूर्ति को लेकर सेकेंड फेज का टेंडर भी निकाला गया था, लेकिन नगर परिषद के सुस्त रवैये के कारण योजना को धरातल में अब तक नहीं उतारा गया है.इस संदर्भ में नगर प्रबंधक ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जमीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से अब तक उन योजना के धरातल में नहीं उतार जा सका है. जिसका खामियाजा चिरकुंडावासियों को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-

Dhanbad News: पानी की समस्या से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर झरिया विधायक के खिलाफ की नारेबाजी

Dhanbad News: झरिया में पानी के लिए मचा हाहाकार, विरोध में लोगों ने जाम किया सड़क

पानी के लिए मौत से खेल रही हैं महिलाएं! मौत के मुहाने से भर कर लाती हैं पानी - Water Problem In Dhanbad

धनबाद के चिरकुंडा में पानी की समस्या के संबंध में जानकारी देते सहायक अभियंता और नगर प्रबंधक.

धनबाद, निरसाः जिले के चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई बाधित है. इस कारण लगभग 50 हजार लोग प्रभावित हैं. इस प्रचंड गर्मी में पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप लीकेज

दरअसल, चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 सरसा पहाड़ी स्थित चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप लीकेज हो गया है. इस कारण दो दिनों ने पूरे चिरकुंडा क्षेत्र में पानी की सप्लाई ठप है. लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. वहीं नगर परिषद द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कराए जाने से लोगों को दूर दराज से इस भीषण गर्मी में पानी ढोकर लाना पड़ रहा है.

मरम्मत कार्य में जुटे नगर परिषद के पदाधिकारी

वहीं चिरकुंडावासियों की समस्या को देखते हुए चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान और नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन ने पेयजलापूर्ति शीघ्र बहाल करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. नगर परिषद के पदाधिकारी पाइपलाइन लीकेज की समस्या दूरे करने के लिए मरम्मत कार्य में जुटे हैं, ताकि जल्द से जल्द क्षेत्र में जलापूर्ति बहाल कराई जा सके. इसे लेकर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. संभवतः अगले 24 घंटे के भीतर चिरकुंडा के लोगों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा.

जलापूर्ति योजना के रख-रखाव पर संबंधित कंपनी का नहीं है ध्यान

बताते चलें कि अंबे केमिकल कंपनी चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का रखरखाव करती है, लेकिन पिछले कुछ माह से कंपनी कार्य में लापरवाही बरत रही है. अगर आने वाले दिनों में भी स्थिति यही रही तो चिरकुंडा नगर परिषद के लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ सकता है.

जमीन उपलब्ध नहीं होने से पेयजलापूर्ति योजना का सेकेंड फेज का काम अटका

चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में पेयजलापूर्ति को लेकर सेकेंड फेज का टेंडर भी निकाला गया था, लेकिन नगर परिषद के सुस्त रवैये के कारण योजना को धरातल में अब तक नहीं उतारा गया है.इस संदर्भ में नगर प्रबंधक ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जमीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से अब तक उन योजना के धरातल में नहीं उतार जा सका है. जिसका खामियाजा चिरकुंडावासियों को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-

Dhanbad News: पानी की समस्या से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर झरिया विधायक के खिलाफ की नारेबाजी

Dhanbad News: झरिया में पानी के लिए मचा हाहाकार, विरोध में लोगों ने जाम किया सड़क

पानी के लिए मौत से खेल रही हैं महिलाएं! मौत के मुहाने से भर कर लाती हैं पानी - Water Problem In Dhanbad

Last Updated : Apr 26, 2024, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.