ETV Bharat / state

कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल, जानिए छत्तीसगढ़ में किसकी हुई एंट्री और प्रदेश से किसका बढ़ा कद ? - Devendra Yadav secretary of Bihar - DEVENDRA YADAV SECRETARY OF BIHAR

कांग्रेस पार्टी में बड़े स्तर पर सचिव और संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की गई है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने सचिव और संयुक्त सचिव बदला है. जबकि छत्तीसगढ़ से युवा नेता और विधायक देवेंद्र यादव को बिहार की जिम्मेदारी सचिव के तौर पर सौंपी है.

DEVENDRA YADAV SECRETARY OF BIHAR
कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 9:57 PM IST

रायपुर: कांग्रेस पार्टी की तरफ से शुक्रवार को संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है. इस कवायद में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का कद बढ़ाते हुए उन्हें बिहार की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें बिहार का सचिव बनाया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ में सचिव के पद पर एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही विजय जांगिड़ को संयुक्त सचिव बनाया गया है.

कई राज्यों में किया गया फेरबदल: कांग्रेस संगठन में संगठन स्तर पर हुई इस सर्जरी में कई नए सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं. जबकि कई राज्यों में फेरबदल किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है. कांग्रेस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश सहित संगठन स्तर पर यह बदलाव किए गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय में समन्वयक प्रणव झा और गौरव पांधी को एआईसीसी सचिव बनाया गया है.

देवेंद्र यादव का बढ़ा कद: बलौदाबाजार हिंसा के आरोप में जेल में बंद भिलाई से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें बिहार में सचिव का पद दिया गया है. संगठन स्तर पर देवेंद्र यादव को इतनी बड़ी जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें प्रमोट करते हुए दिया है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी हुआ बदलाव: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बात करें तो यहां सचिव के पद पर एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग की नियुक्ति की गई है. संयुक्त सचिव का पद विजय जांगिड़ को दिया गया है. समाचार एजेंसी से बात करते हुए पार्टी के एक नेता ने कहा कि संगठन में काम करने वाले और पार्टी के प्रति वफादार लोगों को फेरबदल में पुरस्कृत किया गया है.

सोर्स: पीटीई

भिलाई तीन लाठी चार्ज मामला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आईजी को सौंपा ज्ञापन

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने इस प्रत्याशी को दी थी सबसे ज्यादा राशि, हार गए चुनाव, राहुल पर खर्च किए इतने करोड़ों

हरियाणा कांग्रेस में अंदरूनी कलह : पार्टी ने किसी भी सांसद को टिकट नहीं देने का किया फैसला

रायपुर: कांग्रेस पार्टी की तरफ से शुक्रवार को संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है. इस कवायद में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का कद बढ़ाते हुए उन्हें बिहार की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें बिहार का सचिव बनाया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ में सचिव के पद पर एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही विजय जांगिड़ को संयुक्त सचिव बनाया गया है.

कई राज्यों में किया गया फेरबदल: कांग्रेस संगठन में संगठन स्तर पर हुई इस सर्जरी में कई नए सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं. जबकि कई राज्यों में फेरबदल किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है. कांग्रेस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश सहित संगठन स्तर पर यह बदलाव किए गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय में समन्वयक प्रणव झा और गौरव पांधी को एआईसीसी सचिव बनाया गया है.

देवेंद्र यादव का बढ़ा कद: बलौदाबाजार हिंसा के आरोप में जेल में बंद भिलाई से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें बिहार में सचिव का पद दिया गया है. संगठन स्तर पर देवेंद्र यादव को इतनी बड़ी जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें प्रमोट करते हुए दिया है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी हुआ बदलाव: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बात करें तो यहां सचिव के पद पर एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग की नियुक्ति की गई है. संयुक्त सचिव का पद विजय जांगिड़ को दिया गया है. समाचार एजेंसी से बात करते हुए पार्टी के एक नेता ने कहा कि संगठन में काम करने वाले और पार्टी के प्रति वफादार लोगों को फेरबदल में पुरस्कृत किया गया है.

सोर्स: पीटीई

भिलाई तीन लाठी चार्ज मामला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आईजी को सौंपा ज्ञापन

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने इस प्रत्याशी को दी थी सबसे ज्यादा राशि, हार गए चुनाव, राहुल पर खर्च किए इतने करोड़ों

हरियाणा कांग्रेस में अंदरूनी कलह : पार्टी ने किसी भी सांसद को टिकट नहीं देने का किया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.