रायपुर: कांग्रेस पार्टी की तरफ से शुक्रवार को संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है. इस कवायद में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का कद बढ़ाते हुए उन्हें बिहार की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें बिहार का सचिव बनाया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ में सचिव के पद पर एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही विजय जांगिड़ को संयुक्त सचिव बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त प्रभारी सचिव श्री एस ए सम्पत, श्रीमती जारिता लैतफलांग जी को बधाई स्वागत एवं सह सचिव विजय जांगिड़ जी का पुनः अभिनंदन स्वागत
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 30, 2024
AICC के नवनियुक्त समस्त सचिव सह सचिव नेतागणों को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं pic.twitter.com/6rD7y49u8m
कई राज्यों में किया गया फेरबदल: कांग्रेस संगठन में संगठन स्तर पर हुई इस सर्जरी में कई नए सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं. जबकि कई राज्यों में फेरबदल किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है. कांग्रेस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश सहित संगठन स्तर पर यह बदलाव किए गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय में समन्वयक प्रणव झा और गौरव पांधी को एआईसीसी सचिव बनाया गया है.
देवेंद्र यादव का बढ़ा कद: बलौदाबाजार हिंसा के आरोप में जेल में बंद भिलाई से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें बिहार में सचिव का पद दिया गया है. संगठन स्तर पर देवेंद्र यादव को इतनी बड़ी जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें प्रमोट करते हुए दिया है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी हुआ बदलाव: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बात करें तो यहां सचिव के पद पर एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग की नियुक्ति की गई है. संयुक्त सचिव का पद विजय जांगिड़ को दिया गया है. समाचार एजेंसी से बात करते हुए पार्टी के एक नेता ने कहा कि संगठन में काम करने वाले और पार्टी के प्रति वफादार लोगों को फेरबदल में पुरस्कृत किया गया है.
सोर्स: पीटीई