ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा को लेकर बैठक, वीमेंस वर्कप्लेस को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के आदेश - women workplace monitoring

Meeting regarding Women's Safety. झारखंड में महिला सुरक्षा को लेकर मंगलवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता के नेतृत्व में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान महिलाओं की ज्यादा आवाजाही वाली जगहों पर पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही छेड़छाड़ वाले जगहों को चिन्हित करने को कहा गया, जहां से अक्सर ऐसी सूचना मिलती रहती है.

orders-to-maintain-vigilance-regarding-womens-workplace-in-ranchi
महिला सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2024, 9:23 PM IST

रांची: झारखंड के हर जिले में शाम सात बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है. मंगलवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने महिला सुरक्षा को लेकर समीक्षा की और इसके बाद यह निर्देश जारी किया गया.

महिला सुरक्षा की जानकारी देते आईजी (ETV BHARAT)

महिला सुरक्षा को लेकर समीक्षा

मंगलवार को राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने महिला सुरक्षा को लेकर सभी रेंज आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में खासकर मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, महिला हॉस्टल, स्कूल-कॉलेज और वीमेंस कार्यस्थल में मौजूद सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर जायजा लिया. इससे पूर्व हुई बैठक में डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया था कि वे सुरक्षा ऑडिट कर रिपोर्ट तैयार करे. जिसे लेकर मंगलवार को सुरक्षा ऑडिट की समीक्षा की गई.

झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया कि डीजीपी ने निर्देश दिया है कि हर जिले में शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक विशेष तौर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रहेगी ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सके. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय के द्वारा एसओपी भी जारी किया गया है. डीजीपी ने स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ मेडिकल, इंस्टीट्यूट और अस्पताल में पुलिस थानों के नंबर जगह-जगह डिस्प्ले करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीसीटीवी और डार्क स्पॉट पर भी विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस को वैसे स्पॉट चिन्हित करने को कहा गया जहां छेड़छाड़ जैसी वारदात की सूचना अक्सर मिलती रहती है. वहीं, जिस लोकेशन पर महिलाओं की ज्यादा आवाजाही होती है, वैसे स्थानों पर भी सभी जिलों के एसपी को विशेष पेट्रोलिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

महिला थाना को सशक्त करने का निर्देश

समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी ने राज्य के सभी जिलों के महिला थानों को और सशक्त करने का निर्देश दिया है. महिला थानों में संख्या बल बढ़ाने को कहा गया है. साथ ही पुलिस बल को पीड़ितों के प्रति सहानुभूति वाला भाव रखने का निर्देश भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: रांची में फीमेल वर्कप्लेस का सुरक्षा ऑडिट शुरू, भयमुक्त होगा माहौल!

ये भी पढ़ें: मानव तस्करी की शिकार सात लड़कियों को किया गया रेस्क्यू, जल्द बच्चियां लौटेंगी खूंटी

रांची: झारखंड के हर जिले में शाम सात बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है. मंगलवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने महिला सुरक्षा को लेकर समीक्षा की और इसके बाद यह निर्देश जारी किया गया.

महिला सुरक्षा की जानकारी देते आईजी (ETV BHARAT)

महिला सुरक्षा को लेकर समीक्षा

मंगलवार को राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने महिला सुरक्षा को लेकर सभी रेंज आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में खासकर मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, महिला हॉस्टल, स्कूल-कॉलेज और वीमेंस कार्यस्थल में मौजूद सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर जायजा लिया. इससे पूर्व हुई बैठक में डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया था कि वे सुरक्षा ऑडिट कर रिपोर्ट तैयार करे. जिसे लेकर मंगलवार को सुरक्षा ऑडिट की समीक्षा की गई.

झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया कि डीजीपी ने निर्देश दिया है कि हर जिले में शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक विशेष तौर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रहेगी ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सके. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय के द्वारा एसओपी भी जारी किया गया है. डीजीपी ने स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ मेडिकल, इंस्टीट्यूट और अस्पताल में पुलिस थानों के नंबर जगह-जगह डिस्प्ले करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीसीटीवी और डार्क स्पॉट पर भी विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस को वैसे स्पॉट चिन्हित करने को कहा गया जहां छेड़छाड़ जैसी वारदात की सूचना अक्सर मिलती रहती है. वहीं, जिस लोकेशन पर महिलाओं की ज्यादा आवाजाही होती है, वैसे स्थानों पर भी सभी जिलों के एसपी को विशेष पेट्रोलिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

महिला थाना को सशक्त करने का निर्देश

समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी ने राज्य के सभी जिलों के महिला थानों को और सशक्त करने का निर्देश दिया है. महिला थानों में संख्या बल बढ़ाने को कहा गया है. साथ ही पुलिस बल को पीड़ितों के प्रति सहानुभूति वाला भाव रखने का निर्देश भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: रांची में फीमेल वर्कप्लेस का सुरक्षा ऑडिट शुरू, भयमुक्त होगा माहौल!

ये भी पढ़ें: मानव तस्करी की शिकार सात लड़कियों को किया गया रेस्क्यू, जल्द बच्चियां लौटेंगी खूंटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.