ETV Bharat / state

आयुक्त और ईओ पद पर लगे नगर पालिका अधीनस्थ और मंत्रालय सेवा के कार्मिकों को हटाने के आदेश जारी - posts of Commissioner and EO

राजस्थान में आयुक्त और ईओ पद पर लगे नगर पालिका अधीनस्थ और मंत्रालय सेवा के कार्मिकों को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं. यूडीएच मंत्री के निर्देश पर ये आदेश जारी किए गए.

आयुक्त और ईओ पद
आयुक्त और ईओ पद
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2024, 10:00 AM IST

जयपुर. प्रदेश के नगरीय निकायों में आयुक्त और अधिशासी अधिकारी पद पर अब नगर पालिका अधीनस्थ और मंत्रालय सेवा के कार्मिकों को नहीं लगाया जाएगा. इसे लेकर स्वायत्त शासन विभाग के डायरेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी किए हैं. यूडीएच मंत्री के निर्देश पर ये आदेश जारी किए गए.

स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश के नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में कमिश्नर और ईओ के पद पर लगे अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक जैसे कार्मिकों को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही ऐसे कार्मिकों को लगाने के आदेश वापस ले लिए हैं. डीएलबी डायरेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि किसी भी नगरीय निकाय में भविष्य में भी किसी भी स्तर से राजस्थान नगर पालिका अधीनस्थ एवं मंत्रालय सेवा के कार्मिकों को आयुक्त और अधिशासी अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार नहीं दिया जाए.

पढ़ें. 28 फरवरी तक करवाएं अवैध जल कनेक्शन को नियमित, इसके बाद होगी कठोर कार्रवाई

आपको बता दें कि प्रदेश के नगरीय निकायों में आयुक्त और ईओ पद पर नगर पालिका अधीनस्थ और मंत्रालय सेवा के कार्मिकों को अतिरिक्त कार्यभार दिए जाने के चलते कई बार भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आईं. इस संबंध में राजस्थान नगर पालिका प्रशासनिक सेवा परिषद ने भी यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन सौंपा था. साथ ही आरोप लगाया था कि ऐसे कार्मिक जैक-चेक लगाकर आयुक्त और ईओ पद पर बने रहते हैं.

इसके चलते नगर पालिका प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को ही मौका नहीं मिल पाता. ऐसे में उन्होंने इन महत्वपूर्ण पदों से ऐसे कार्मिकों को हटाने की मांग भी की थी, जिस पर गहनता से विचार विमर्श करने और शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए यूडीएच मंत्री ने विभाग को ऐसे कार्मिकों को लगाने के आदेश वापस लेने के निर्देश दिए थे.

जयपुर. प्रदेश के नगरीय निकायों में आयुक्त और अधिशासी अधिकारी पद पर अब नगर पालिका अधीनस्थ और मंत्रालय सेवा के कार्मिकों को नहीं लगाया जाएगा. इसे लेकर स्वायत्त शासन विभाग के डायरेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी किए हैं. यूडीएच मंत्री के निर्देश पर ये आदेश जारी किए गए.

स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश के नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में कमिश्नर और ईओ के पद पर लगे अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक जैसे कार्मिकों को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही ऐसे कार्मिकों को लगाने के आदेश वापस ले लिए हैं. डीएलबी डायरेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि किसी भी नगरीय निकाय में भविष्य में भी किसी भी स्तर से राजस्थान नगर पालिका अधीनस्थ एवं मंत्रालय सेवा के कार्मिकों को आयुक्त और अधिशासी अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार नहीं दिया जाए.

पढ़ें. 28 फरवरी तक करवाएं अवैध जल कनेक्शन को नियमित, इसके बाद होगी कठोर कार्रवाई

आपको बता दें कि प्रदेश के नगरीय निकायों में आयुक्त और ईओ पद पर नगर पालिका अधीनस्थ और मंत्रालय सेवा के कार्मिकों को अतिरिक्त कार्यभार दिए जाने के चलते कई बार भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आईं. इस संबंध में राजस्थान नगर पालिका प्रशासनिक सेवा परिषद ने भी यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन सौंपा था. साथ ही आरोप लगाया था कि ऐसे कार्मिक जैक-चेक लगाकर आयुक्त और ईओ पद पर बने रहते हैं.

इसके चलते नगर पालिका प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को ही मौका नहीं मिल पाता. ऐसे में उन्होंने इन महत्वपूर्ण पदों से ऐसे कार्मिकों को हटाने की मांग भी की थी, जिस पर गहनता से विचार विमर्श करने और शिकायतों को मद्देनजर रखते हुए यूडीएच मंत्री ने विभाग को ऐसे कार्मिकों को लगाने के आदेश वापस लेने के निर्देश दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.