ETV Bharat / state

राहुल के बयान का विरोध, अजमेर में सकल हिंदू समाज का प्रदर्शन, उप महापौर और थाना प्रभारी के बीच हुई बहस - protest against rahul gandhi

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 4:36 PM IST

लोकसभा में कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू समाज पर दिए बयान को लेकर राजस्थान में प्रदर्शनों का दौर जारी है. इस मुद्दे पर अजमेर में भी सकल हिंदू समाज के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

protest against rahul gandhi
अजमेर में सकल हिंदू समाज का प्रदर्शन (photo etv bharat ajmer)
राहुल के बयान का विरोध (video etv bharat ajmer)

अजमेर. संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण में हिंदू समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अजमेर में सकल हिंदू समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अजमेर नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन और सिविल लाइंस थाना प्रभारी छोटू लाल के बीच बहस से माहौल गरमा गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की. बाद में सकल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म करने की मांग की.

शहर में सकल हिंदू समाज के बैनर तले लोग सुबह से ही एकत्र होने लगे और जिला कलक्ट्रेट पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने कलेक्ट्रेट के बाहर ही रोक दिया. बाद में प्रदर्शनकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जारी रखा. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट के बाहर रास्ता जाम हो गया. तभी एक प्राइवेट बस को रास्ता देने की बात को लेकर अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन और सिविल लाइंस थाने के थाना प्रभारी छोटू लाल के बीच बहस हो गई. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने थाना प्रभारी को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की. बाद में सकल हिंदू समाज की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें: राहुल गांधी के बयान की गूंज राजस्थान विधानसभा तक, बीजेपी विधायक 'हिंदू हिंसक नहीं हो सकता' लिखा बैनर लपेटकर पहुंचे विधानसभा

उपमहापौर नीरज जैन ने कहा कि संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत विरोधी षड्यंत्र में लिप्त होकर हिंदू विरोधी बयान दिया है. राहुल गांधी के बयान से हिंदू समाज आहत है. जैन ने कहा कि हिंदू कोई जाति सूचक या संप्रदाय सूचक शब्द नहीं है बल्कि मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है. जैन ने तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं पर जो टिप्पणी की है, वह सत्य से परे है. भारत की मूल आत्मा को जख्मी करने जैसी है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सोच रखने वाले व्यक्ति को संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है. सकल हिंदू समाज के बैनर तले प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त करने की भी मांग की है. प्रदर्शन में शामिल बीजेपी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास की हिन्दू विरोधी रहा है. हिन्दू समाज के हर मुद्दे पर चोट करने का प्रयास कांग्रेस करती आ रही है. सोनी ने कहा कि हिंदू समाज अब जाग चुका है और हिन्दू समाज हर विरोधी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करेगा.

राहुल के बयान का विरोध (video etv bharat ajmer)

अजमेर. संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण में हिंदू समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अजमेर में सकल हिंदू समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अजमेर नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन और सिविल लाइंस थाना प्रभारी छोटू लाल के बीच बहस से माहौल गरमा गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की. बाद में सकल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म करने की मांग की.

शहर में सकल हिंदू समाज के बैनर तले लोग सुबह से ही एकत्र होने लगे और जिला कलक्ट्रेट पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने कलेक्ट्रेट के बाहर ही रोक दिया. बाद में प्रदर्शनकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जारी रखा. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट के बाहर रास्ता जाम हो गया. तभी एक प्राइवेट बस को रास्ता देने की बात को लेकर अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन और सिविल लाइंस थाने के थाना प्रभारी छोटू लाल के बीच बहस हो गई. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने थाना प्रभारी को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की. बाद में सकल हिंदू समाज की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें: राहुल गांधी के बयान की गूंज राजस्थान विधानसभा तक, बीजेपी विधायक 'हिंदू हिंसक नहीं हो सकता' लिखा बैनर लपेटकर पहुंचे विधानसभा

उपमहापौर नीरज जैन ने कहा कि संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत विरोधी षड्यंत्र में लिप्त होकर हिंदू विरोधी बयान दिया है. राहुल गांधी के बयान से हिंदू समाज आहत है. जैन ने कहा कि हिंदू कोई जाति सूचक या संप्रदाय सूचक शब्द नहीं है बल्कि मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है. जैन ने तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं पर जो टिप्पणी की है, वह सत्य से परे है. भारत की मूल आत्मा को जख्मी करने जैसी है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सोच रखने वाले व्यक्ति को संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है. सकल हिंदू समाज के बैनर तले प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त करने की भी मांग की है. प्रदर्शन में शामिल बीजेपी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास की हिन्दू विरोधी रहा है. हिन्दू समाज के हर मुद्दे पर चोट करने का प्रयास कांग्रेस करती आ रही है. सोनी ने कहा कि हिंदू समाज अब जाग चुका है और हिन्दू समाज हर विरोधी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करेगा.

Last Updated : Jul 3, 2024, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.