ETV Bharat / state

झारखंड में विपक्षी विधायकों का आंदोलन, मच्छरों के साथ विधानसभा परिसर में कटी माननीयों की रात - Opposition MLAs agitation - OPPOSITION MLAS AGITATION

Opposition MLAs protest. झारखंड विधानसभा की लॉबी में बुधवार पूरी रात विपक्ष के विधायक डटे रहे. इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

Opposition MLAs remained in Jharkhand assembly premises overnight
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 1, 2024, 9:03 AM IST

रांचीः मुख्यमंत्री से जवाब की मांग कर रहे विपक्ष के द्वारा किए जा रहे अनोखे विरोध का आज दूसरा दिन है. सदन से मार्शल के जरिए देर रात बाहर निकाले गए विपक्षी दलों के विधायक ने सारी रात विधानसभा परिसर में गुजारी. इस दौरान उनके द्वारा सरकार विरोधी नारे लगाए जाते रहे.

बता दें कि बुधवार रात 10 बजकर 05 मिनट पर सदन से मार्शल द्वारा विधायकों को जबरन बाहर निकाले जाने के बाद सभी विधायक लॉबी में बैठ गए और सरकार पर ज्यादती बरतने का आरोप लगाया. विपक्षी विधायकों की नाराजगी तब और बढ़ गई जब सदन के अंदर की लाइट बंद कर दी गई और उन्हें बगैर बिजली और एसी के घंटों रहना पड़ा. मुख्यमंत्री के आने के बाद भी इसका कोई खास समाधान नहीं निकला.

विधायक लॉबी में बीती रात, मच्छर से सामना करते रहे माननीय

कहते हैं राजनीति में संघर्ष करने से सफलता मिलती है. इसी अंदाज में अनोखे ढंग से आंदोलन कर रहे बीजेपी और आजसू के विधायक रातभर विधायक लॉबी में डटे रहे और वहीं विश्राम किया. इस दौरान मच्छरों से माननीय का सामना होता रहा. सुबह नींद जब खुली तो 5 बज चुके थे किसी ने विधानसभा परिसर में ही मार्निंग वॉक की तो कोई नित्यकर्म के लिए बारी बारी से बगल के आवास में चले गए.

हालांकि नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सुबह 7 बजे तक विधायक लॉबी में ही जमे रहे. बीजेपी और आजसू विधायकों का यह आंदोलन भले ही काफी कठिन और अपने आप में झारखंड विधानसभा के इतिहास में पहला है, जहां विपक्ष ने लोकतंत्र के मंदिर में पूरी रात बिताई हो. बहरहाल विधानसभा के मानसून सत्र का आज 1 अगस्त को पांचवां दिन है. जिस तरह से विपक्ष का रुख है उससे साफ जाहिर होता है कि सदन हंगामेदार होगा क्योंकि विपक्ष मुख्यमंत्री से सदन में जवाब की मांग पर अड़ा है और सत्तापक्ष परंपरा की दुहाई देकर सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री का जवाब आने की बात कह रहा है.

रांचीः मुख्यमंत्री से जवाब की मांग कर रहे विपक्ष के द्वारा किए जा रहे अनोखे विरोध का आज दूसरा दिन है. सदन से मार्शल के जरिए देर रात बाहर निकाले गए विपक्षी दलों के विधायक ने सारी रात विधानसभा परिसर में गुजारी. इस दौरान उनके द्वारा सरकार विरोधी नारे लगाए जाते रहे.

बता दें कि बुधवार रात 10 बजकर 05 मिनट पर सदन से मार्शल द्वारा विधायकों को जबरन बाहर निकाले जाने के बाद सभी विधायक लॉबी में बैठ गए और सरकार पर ज्यादती बरतने का आरोप लगाया. विपक्षी विधायकों की नाराजगी तब और बढ़ गई जब सदन के अंदर की लाइट बंद कर दी गई और उन्हें बगैर बिजली और एसी के घंटों रहना पड़ा. मुख्यमंत्री के आने के बाद भी इसका कोई खास समाधान नहीं निकला.

विधायक लॉबी में बीती रात, मच्छर से सामना करते रहे माननीय

कहते हैं राजनीति में संघर्ष करने से सफलता मिलती है. इसी अंदाज में अनोखे ढंग से आंदोलन कर रहे बीजेपी और आजसू के विधायक रातभर विधायक लॉबी में डटे रहे और वहीं विश्राम किया. इस दौरान मच्छरों से माननीय का सामना होता रहा. सुबह नींद जब खुली तो 5 बज चुके थे किसी ने विधानसभा परिसर में ही मार्निंग वॉक की तो कोई नित्यकर्म के लिए बारी बारी से बगल के आवास में चले गए.

हालांकि नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सुबह 7 बजे तक विधायक लॉबी में ही जमे रहे. बीजेपी और आजसू विधायकों का यह आंदोलन भले ही काफी कठिन और अपने आप में झारखंड विधानसभा के इतिहास में पहला है, जहां विपक्ष ने लोकतंत्र के मंदिर में पूरी रात बिताई हो. बहरहाल विधानसभा के मानसून सत्र का आज 1 अगस्त को पांचवां दिन है. जिस तरह से विपक्ष का रुख है उससे साफ जाहिर होता है कि सदन हंगामेदार होगा क्योंकि विपक्ष मुख्यमंत्री से सदन में जवाब की मांग पर अड़ा है और सत्तापक्ष परंपरा की दुहाई देकर सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री का जवाब आने की बात कह रहा है.

ये भी पढ़ेंः

सदन में धरना दे रहे भाजपा विधायक मार्शल आउट, 7 घंटे तक चली गहमागहमी, कॉरिडोर में शिफ्ट हुई राजनीति - BJP MLAs staging on Dharna

कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी सदन में बैठे रहे बीजेपी विधायक, सत्तापक्ष ने बताया भाजपा की नौटंकी - Jharkhand Assembly Monsoon Session

झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायकों को बनाया गया बंधक! पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने लगाए गंभीर आरोप - NDA MLAs were held hostage

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.