नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपने स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेज की खाली बची सीटों पर दाखिले के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को मौका देने के लिए स्पॉट राउंड का आयोजन किया है. छह यूजी, दो डिप्लोमा, दो सर्टिफिकेट और 14 पीजी कोर्सेज की खाली सीटों पर दाखिले के लिए अंतिम स्पॉट राउंड निकाला गया है. जामिया में दाखिले के लिए यह अंतिम स्पॉट राउंड है. इसके बाद दाखिले के किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. इन कोर्सेस में दाखिले के इच्छुक छात्र छात्राएं गुरुवार रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जामिया ने यूजी-पीजी के 24 कोर्सेज में दाखिले का मौका दिया है. इनमें 6 यूजी कोर्स, दो सर्टिफिकेट कोर्स, दो डिप्लोमा कोर्स और 14 पीजी कोर्सेज शामिल हैं. प्रमुख कोर्सेज की बात करें तो पीजी में एमकॉम एमएससी जैसे रोजगार पर कोर्स शामिल है. इसके अलावा डिप्लोमा कोर्स में डिप्लोमा इन फ्रेंच, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग जैसे कोर्स शामिल हैं. वहीं, सर्टिफिकेट कोर्स में सर्टिफिकेट इन फ्रेंच और सर्टिफिकेट स्पेनिश जैसे कोर्स शामिल है. इसके साथ ही बैचलर कोर्स की बात करें तो एलएलबी बीए ऑनर्स इंग्लिश बैचलर आफ फिजियोथैरेपी जैसे प्रमुख कोर्सेज में भी दाखिले के लिए कुछ सीटें खाली हैं.
ये भी पढ़ें:
किन्हें मिलेगा दाखिला
जामिया द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही इन 24 कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन किया है और अभी भी प्रवेश लेने के इच्छुक हैं और नए छात्र छात्राएं जो भी दाखिला लेने के इच्छुक हैं उन्हें सूचित किया जाता है कि वे जामिया की वेबसाइट www.jmicoe.in पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची योग्यता के अनुसार तैयार की जाएगी और आठ नवंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी. साथ ही चयनित उम्मीदवारों को 11 नवंबर तक अपनी प्रवेश औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.
इन कोर्सेज में खाली हैं स्पॉट राउंड के लिए सीटें
बी.ए.(ऑनर्स) अंग्रेजी
बीएफए (एप्लाइड आर्ट)
बीएफए (कला शिक्षा)
बीपीटी
बी.ए.एल.एल.बी. (स्व वित्त)
पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन में स्नातक
फ्रेंच में प्रमाणपत्र
स्पैनिश में प्रमाणपत्र
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (स्व-वित्त)
फ्रेंच में डिप्लोमा
एम.ए.(समाजशास्त्र)
एम.ए. (अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान)
एम.ए. संघर्ष विश्लेषण और शांति निर्माण
एम.एससी (बायोसाइंसेज)
एम.एससी (जैव प्रौद्योगिकी)
एम.एससी (जैव प्रौद्योगिकी) जीएटीबी
एम.ए./एम.एससी (भूगोल)
एम.टेक.(पर्यावरण विज्ञान) (अंशकालिक)
एमबीए (उद्यमिता एवं पारिवारिक व्यवसाय) (स्व वित्त)
एम.कॉम.
एमपीटी (कार्डियोपल्मोनरी)
एम.ए. (राजनीति: अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय अध्ययन)
एमबीए (फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट)
एम.एससी. (एआई और एमएल)
ये भी पढ़ें: