ETV Bharat / state

Delhi: जामिया में एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड में आवेदन का मौका; UG-PG में सीटें कम, जल्द करें अप्लाई

छह यूजी, दो डिप्लोमा, दो सर्टिफिकेट और 14 पीजी कोर्सेज की खाली सीटों पर दाखिले के लिए अंतिम स्पॉट राउंड निकाला गया है.

Opportunity to apply in spot round for admission to vacant seats in 24 UG PG courses of Jamia, apply soon
जामिया के 24 यूजी पीजी कोर्सेज की खाली सीटों पर दाखिले के लिए स्पॉट राउंड में आवेदन का मौका, जल्दी करें अप्लाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपने स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेज की खाली बची सीटों पर दाखिले के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को मौका देने के लिए स्पॉट राउंड का आयोजन किया है. छह यूजी, दो डिप्लोमा, दो सर्टिफिकेट और 14 पीजी कोर्सेज की खाली सीटों पर दाखिले के लिए अंतिम स्पॉट राउंड निकाला गया है. जामिया में दाखिले के लिए यह अंतिम स्पॉट राउंड है. इसके बाद दाखिले के किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. इन कोर्सेस में दाखिले के इच्छुक छात्र छात्राएं गुरुवार रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जामिया ने यूजी-पीजी के 24 कोर्सेज में दाखिले का मौका दिया है. इनमें 6 यूजी कोर्स, दो सर्टिफिकेट कोर्स, दो डिप्लोमा कोर्स और 14 पीजी कोर्सेज शामिल हैं. प्रमुख कोर्सेज की बात करें तो पीजी में एमकॉम एमएससी जैसे रोजगार पर कोर्स शामिल है. इसके अलावा डिप्लोमा कोर्स में डिप्लोमा इन फ्रेंच, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग जैसे कोर्स शामिल हैं. वहीं, सर्टिफिकेट कोर्स में सर्टिफिकेट इन फ्रेंच और सर्टिफिकेट स्पेनिश जैसे कोर्स शामिल है. इसके साथ ही बैचलर कोर्स की बात करें तो एलएलबी बीए ऑनर्स इंग्लिश बैचलर आफ फिजियोथैरेपी जैसे प्रमुख कोर्सेज में भी दाखिले के लिए कुछ सीटें खाली हैं.

ये भी पढ़ें:

डीयू में फीस माफी के लिए 10 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन, 10 अक्टूबर के बाद जारी होगा लिस्ट - DELHI UNIVERSITY FEE REDUCTION


किन्हें मिलेगा दाखिला
जामिया द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही इन 24 कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन किया है और अभी भी प्रवेश लेने के इच्छुक हैं और नए छात्र छात्राएं जो भी दाखिला लेने के इच्छुक हैं उन्हें सूचित किया जाता है कि वे जामिया की वेबसाइट www.jmicoe.in पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची योग्यता के अनुसार तैयार की जाएगी और आठ नवंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी. साथ ही चयनित उम्मीदवारों को 11 नवंबर तक अपनी प्रवेश औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.

इन कोर्सेज में खाली हैं स्पॉट राउंड के लिए सीटें

बी.ए.(ऑनर्स) अंग्रेजी

बीएफए (एप्लाइड आर्ट)

बीएफए (कला शिक्षा)

बीपीटी

बी.ए.एल.एल.बी. (स्व वित्त)

पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन में स्नातक

फ्रेंच में प्रमाणपत्र

स्पैनिश में प्रमाणपत्र

इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (स्व-वित्त)

फ्रेंच में डिप्लोमा

एम.ए.(समाजशास्त्र)

एम.ए. (अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान)

एम.ए. संघर्ष विश्लेषण और शांति निर्माण

एम.एससी (बायोसाइंसेज)

एम.एससी (जैव प्रौद्योगिकी)

एम.एससी (जैव प्रौद्योगिकी) जीएटीबी

एम.ए./एम.एससी (भूगोल)

एम.टेक.(पर्यावरण विज्ञान) (अंशकालिक)

एमबीए (उद्यमिता एवं पारिवारिक व्यवसाय) (स्व वित्त)

एम.कॉम.

एमपीटी (कार्डियोपल्मोनरी)

एम.ए. (राजनीति: अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय अध्ययन)

एमबीए (फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट)

एम.एससी. (एआई और एमएल)

ये भी पढ़ें:

DU एसओएल के MBA, UG और PG कोर्सेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, जानिए नया अपडेट - DELHI UNIVERSITY SOL ADMISSION

Delhi: जामिया के इन कोर्सेज में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में 180 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, जानिए सब

सितंबर-अक्टूबर से शुरू होगा जामिया के सीडीओई का नया सत्र, जानें कब तक है दाखिले का मौका - Jamia CDOE New session

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपने स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेज की खाली बची सीटों पर दाखिले के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को मौका देने के लिए स्पॉट राउंड का आयोजन किया है. छह यूजी, दो डिप्लोमा, दो सर्टिफिकेट और 14 पीजी कोर्सेज की खाली सीटों पर दाखिले के लिए अंतिम स्पॉट राउंड निकाला गया है. जामिया में दाखिले के लिए यह अंतिम स्पॉट राउंड है. इसके बाद दाखिले के किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. इन कोर्सेस में दाखिले के इच्छुक छात्र छात्राएं गुरुवार रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जामिया ने यूजी-पीजी के 24 कोर्सेज में दाखिले का मौका दिया है. इनमें 6 यूजी कोर्स, दो सर्टिफिकेट कोर्स, दो डिप्लोमा कोर्स और 14 पीजी कोर्सेज शामिल हैं. प्रमुख कोर्सेज की बात करें तो पीजी में एमकॉम एमएससी जैसे रोजगार पर कोर्स शामिल है. इसके अलावा डिप्लोमा कोर्स में डिप्लोमा इन फ्रेंच, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग जैसे कोर्स शामिल हैं. वहीं, सर्टिफिकेट कोर्स में सर्टिफिकेट इन फ्रेंच और सर्टिफिकेट स्पेनिश जैसे कोर्स शामिल है. इसके साथ ही बैचलर कोर्स की बात करें तो एलएलबी बीए ऑनर्स इंग्लिश बैचलर आफ फिजियोथैरेपी जैसे प्रमुख कोर्सेज में भी दाखिले के लिए कुछ सीटें खाली हैं.

ये भी पढ़ें:

डीयू में फीस माफी के लिए 10 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन, 10 अक्टूबर के बाद जारी होगा लिस्ट - DELHI UNIVERSITY FEE REDUCTION


किन्हें मिलेगा दाखिला
जामिया द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही इन 24 कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन किया है और अभी भी प्रवेश लेने के इच्छुक हैं और नए छात्र छात्राएं जो भी दाखिला लेने के इच्छुक हैं उन्हें सूचित किया जाता है कि वे जामिया की वेबसाइट www.jmicoe.in पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची योग्यता के अनुसार तैयार की जाएगी और आठ नवंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी. साथ ही चयनित उम्मीदवारों को 11 नवंबर तक अपनी प्रवेश औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.

इन कोर्सेज में खाली हैं स्पॉट राउंड के लिए सीटें

बी.ए.(ऑनर्स) अंग्रेजी

बीएफए (एप्लाइड आर्ट)

बीएफए (कला शिक्षा)

बीपीटी

बी.ए.एल.एल.बी. (स्व वित्त)

पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन में स्नातक

फ्रेंच में प्रमाणपत्र

स्पैनिश में प्रमाणपत्र

इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (स्व-वित्त)

फ्रेंच में डिप्लोमा

एम.ए.(समाजशास्त्र)

एम.ए. (अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान)

एम.ए. संघर्ष विश्लेषण और शांति निर्माण

एम.एससी (बायोसाइंसेज)

एम.एससी (जैव प्रौद्योगिकी)

एम.एससी (जैव प्रौद्योगिकी) जीएटीबी

एम.ए./एम.एससी (भूगोल)

एम.टेक.(पर्यावरण विज्ञान) (अंशकालिक)

एमबीए (उद्यमिता एवं पारिवारिक व्यवसाय) (स्व वित्त)

एम.कॉम.

एमपीटी (कार्डियोपल्मोनरी)

एम.ए. (राजनीति: अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय अध्ययन)

एमबीए (फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट)

एम.एससी. (एआई और एमएल)

ये भी पढ़ें:

DU एसओएल के MBA, UG और PG कोर्सेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, जानिए नया अपडेट - DELHI UNIVERSITY SOL ADMISSION

Delhi: जामिया के इन कोर्सेज में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में 180 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, जानिए सब

सितंबर-अक्टूबर से शुरू होगा जामिया के सीडीओई का नया सत्र, जानें कब तक है दाखिले का मौका - Jamia CDOE New session

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.