खूंटी : डीसी-एसपी के सख्त निर्देश के बाद खूंटी में अफीम विनष्टीकरण अभियान में तेजी आई है. खूंटी अनुमंडल के खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड क्षेत्र के सभी थानेदारों सहित जिला बल और एसएसबी के जवान रोजाना जंगल-झाड़ियों, खेतों और नदियों के किनारे लगी अफीम की फसलों को नष्ट करने का अभियान चला रहे हैं और रोजाना 30 से 40 एकड़ में लगी फसलों को ट्रैक्टर से नष्ट किया जा रहा है.
अभियान का नेतृत्व कर रहे एसपी
अफीम विनष्टीकरण अभियान में लगे जवानों का हौसला बढ़ाने एसपी खुद स्थल तक पहुंच रहे हैं और खेतों में हो रही विनष्टीकरण की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. एसपी की मौजूदगी से अभियान में तेजी आ रही है और जवानों का हौसला भी बढ़ रहा है.सोमवार को दिनभर एसपी अमन कुमार स्वयं मुरहू थाना क्षेत्र के चारिद गांव स्थित अफीम की खेतों में मौजूद रहे और अपने सामने अफीम की खेती को नष्ट करवाया.
70 एकड़ में लगी अफीम को किया नष्ट
एसपी ने बताया कि मुरहू थाना प्रभारी ने उनकी उपस्थिति में चारिद गांव स्थित कई एकड़ में लगी अफीम की खेती को ट्रैक्टर से नष्ट किया. चारिद में लगभग 12 एकड़ में लगाई गई अफीम की फसल नष्ट की गई. इसके अलावा खूंटी थाना अंतर्गत टकरा और हातुदामी में 5 एकड़, अड़की थाना अंतर्गत बड़ीनिजकेल में 10 एकड़, मारंगहादा थाना अंतर्गत सेतागारा और सारजोमा में 6 एकड़ और सोयको थाना अंतर्गत ग्राम जिलिंग केला में करीब 3.5 एकड़ में लगी अवैध अफीम कि खेती को विनष्ट किया. सोमवार को लगभग 70 एकड़ में अफीम की फसलों को नष्ट किया गया.
जारी रहेगा पुलिस का अभियानः एसपी
एसपी अमन कुमार ने बताया कि अफीम की खेती के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि थानेदारों को पूर्व में ही चेतावनी दी गई है कि जिनके क्षेत्र में अफीम की खेती की जानकारी मिली तो संबंधित थाना प्रभारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें-