खूंटीः लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद खूंटी पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. हाल के दिनों में खूंटी पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर लगभग पांच करोड़ का गांजा, अफीम और डोडा (अफीम का फल) बरामद किया है, जबकि अफीम की खेती करने वाले एक दर्जन से अधिक किसानों को गिरफ्तार किया है, लेकिन दूसरे राज्यों और जिलों के अफीम तस्कर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस का दावा है कि किसानों के बयान का सत्यापन कर पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही अफीम के बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है.
जनवरी से अब तक करोड़ों का अफीम बरामद, एक दर्जन से अधिक गिरफ्तार
खूंटी पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार हाल के दिनों में 7.131 किलो अफीम बरामद किया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 35 लाख, 65 हजार 500 रुपए है. वहीं करीब 3542.25 किलो डोडा (अफीम का फल ) बरामद किया गया है, जिसका बाजार मूल्य 5 करोड़, 31 लाख, 33 हजार, 750 रुपए है. इसी तरह 20.30 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य 1 लाख, 01हजार 500 रुपए है. जबकि 1504.80 एकड़ में लगी अवैध अफीम की खेती नष्ट की गई है. इस दौरान करोड़ों का अफीम और एक दर्जन से अधिक किसानों को जेल भेज दिया है.
खूंटी पुलिस जल्द अफीम तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा करेगीः डीएसपी
इधर, इस संबंध में खूंटी डीएसपी वरुण कुमार रजक ने बताया कि खूंटी जिले में चुनावी सुरक्षा ड्यूटी के साथ-साथ अफीम तस्करों और अफीम की खरीद-बिक्री, डोडा की चोरी-छुपे सप्लाई बड़ी चुनौती बन गई है. हालांकि खूंटी पुलिस ने जनवरी माह से अब तक दर्जनों अवैध अफीम और डोडा की सप्लाई करने वाले तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. खूंटी पुलिस ने अब तक 5 करोड़ मूल्य से अधिक का अफीम और डोडा बरामद किया है. लगातार अफीम तस्करों के धर-पकड़ के लिए सुदूरवर्ती सीमावर्ती इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है. अफीम तस्करी में बड़े नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है. जल्द ही अफीम तस्करों को खूंटी पुलिस गिरफ्तार करेगी और बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा.
हजारों एकड़ में लगी अफीम को पुलिस कर चुकी है नष्ट
डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि जनवरी माह से अब तक हजारों एकड़ में लगी अवैध अफीम को नष्ट किया गया है, लेकिन जिन इलाकों में बचे खुचे अफीम के पौधे थे वहां चोरी-छुपे चीरा लगाकर अफीम इकट्ठा किया गया है. पुलिस अफीम की खरीद-बिक्री करने वालों पर नजर बनाए हुए है और लगातार अभियान चलाकर दर्जनों अफीम और डोडा सप्लाई करने वालों को गिरफ्तार कर रही है.
ये भी पढ़ें-