लखनऊ/अयोध्याः भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम के मंदिर के पट खुलने के बाद राम भक्तों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है. प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचना शुरू हो गए हैं. अयोध्या में आवागमन के साधन को और बेहतर बनाने और राम भक्तों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने अयोध्या को तीन मेमू ट्रेनों की सौगात दी है. यह ट्रेन पहले से चल रही थी सिर्फ उनके कोच बदल दिए गए हैं. 25 जनवरी से इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. इन ट्रेनों का संचालन लखनऊ, प्रयागराज और मनकापुर से अयोध्या के लिए होगा.
जानिए कब चलेगी कहां के लिए ट्रेनः अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से 04203 ट्रेन सुबह 05 बजकर 45 मिनट पर चलेगी, जो सुबह 9 बजकर दस मिलन पर लखनऊ पहुंचेगी. इसके बाद 04204 लखनऊ से शाम 05 बजकर 25 मिनट पर चलकर रात 09 बजकर 10 मिनट पर अयोध्या पहुंची. दूसरी मेमू ट्रेन प्रयागराज से अयोध्या के बीच चलेगी. 04381 ट्रेन सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर प्रयागराज से चलकर 11 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी.04382 अयोध्या से शाम छह बजे चलकर रात 10 बजकर 45 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी. तीसरी मेमू ट्रेन 04259 ट्रेन सुबह 09 बजकर 35 मिनट पर मनकापुर से चलकर 11 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या कैंट पहुंचेगी. 04260 ट्रेन अयोध्या कैंट से 11 बजकर 45 मिनट पर चलकर दोपहर एक बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी.
29 से आस्था स्पेशल देगी राहत ः वहीं, 04012 नई दिल्ली अयोध्या कैंट वाया लखनऊ आस्था स्पेशल ट्रेन 29 जनवरी से शुरू होगी. ट्रेन 29 जनवरी के अलावा दो और छह फरवरी को भी संचालित की जाएगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 11.55 बजे चलकर सुबह 10.05 बजे चारबाग और दोपहर 12.55 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वापसी में अयोध्या कैंट से रात 9.50 बजे चलकर 12.50 बजे चारबाग और सुबह 10.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. रेलवे अधिकारी बताते हैं कि जल्द ही अयोध्या के लिए विभिन्न स्थानों से कई अन्य ट्रेनों के भी चलाने का प्लान किया जा रहा है. आस्था स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
गणतंत्र दिवस पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगाः गणतंत्र दिवस परेड पर दिल्ली के तिलक ब्रिज से गुजरने वाली ट्रेनों का सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवागमन बंद रहेगा. इस दौरान ट्रेन नंबर 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी को जरूरत पड़ने पर परेड होने तक नई दिल्ली स्टेशन पर रोका जाएगा. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि 26 जनवरी को कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.
अयोध्या का एक रेलवे स्टेशन किया गया बंदः भगवान राम की नगरी अयोध्या के सभी रेलवे स्टेशनों को सजाया संवारा जा रहा है. एयरपोर्ट की तरफ तर्ज पर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तैयार किया गया. अयोध्या कैंट के साथ ही सालारपुर और दर्शन नगर रेलवे स्टेशन को भी यात्री सुविधा की दृष्टि से बेहतर किया जा रहा है. लेकिन अयोध्या के ही एक अन्य रेलवे स्टेशन को उत्तर रेलवे ने परिचालन के लिए बंद कर दिया. इस रेलवे स्टेशन का नाम आचार्य नरेंद्र देव रेलवे स्टेशन है. अयोध्या के इस छोटे से स्टेशन से काफी कम ट्रेनों का आवागमन होता है और यात्री भी बहुत ही कम मिलते हैं. लिहाजा, अब इस स्टेशन को उत्तर रेलवे ने हॉल्ट में तब्दील कर दिया है. परिचालनिक कारणों का हवाला देते हुए उत्तर रेलवे ने इस रेलवे स्टेशन को पूर्णतया बंद करने की घोषणा कर दी है.
अयोध्या के स्टेशनों पर रोज पहुंच रहे 25 हजार यात्रीः उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, दर्शननगर और सालारपुर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन हैं. इन चारों स्टेशनों पर रोजाना तकरीबन 25 हजार यात्री सफर करते हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तीन से चार गुना हर रोज बढ़ने की उम्मीद है. इन स्टेशनों पर अभी से खूब भीड़ जुट रही है. आने वाले दिनों में और भी ज्यादा भीड़ होगी. ऐसे में स्टेशनों पर यात्री सुविधा लगातार बढ़ाई जा रही हैं. यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. आचार्य नरेंद्र देव नगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी कम है, इसलिए इसे हॉल्ट में परिवर्तित कर दिया गया है.
क्या है हॉल्ट स्टेशनः हॉल्ट ऐसे स्टेशन को कहा जाता है जहां पर सिर्फ पैसेंजर या लोकल ट्रेन ही रुकती हैं. इसके अलावा इमरजेंसी में दूसरी ट्रेनों को भी हॉल्ट पर रोका जा सकता है. इस तरह के स्टेशन को और गांव और कस्बे में बनाया जाता है. थोड़े समय के लिए हॉल्ट पर ट्रेन रुकती है. लंबी दूरी की ट्रेन को यात्रा के दौरान बीच में हॉल्ट किया जाता है.