नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार फिर से कोहरे का असर उड़ानों पर पड़ा है. इसकी वजह से काफी फ्लाइट्स एक से सवा घंटे तक डिले हुई. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों का कहना है कि फॉग की वजह से हो रही देरी को लेकर उन्हें समय पर जानकारी नहीं मिल पाई, कि फ्लाइट कब उड़ान भरेगी.
दुबई से आए एक हवाई यात्री विशाल ने कहा कि उनकी फ्लाइट भी खराब मौसम के कारण काफी डिले रही. मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि घने कोहरे के कारण कैसे उड़ानों पर ब्रेक लगा. इस दौरान पालम इलाके में विजिबिलिटी मात्र 25 मीटर और सफदरजंग इलाके में 50 मीटर दर्ज की गई. इससे पहले बुधवार रात ड़ेढ़ बजे दिल्ली और आसपास के राज्यों में विजिबिलिटी में सुधार था और उस समय 100 मीटर तक की विजिबिलिटी थी, लेकिन रात बढ़ने के साथ विजिबिलिटी कम होती चली गई.
-
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा छाया रहने के कारण कई उड़ाने देरी से चल रही हैं। वीडियो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से है। pic.twitter.com/4TZD6ywrz1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा छाया रहने के कारण कई उड़ाने देरी से चल रही हैं। वीडियो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से है। pic.twitter.com/4TZD6ywrz1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा छाया रहने के कारण कई उड़ाने देरी से चल रही हैं। वीडियो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से है। pic.twitter.com/4TZD6ywrz1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024
इसके अलावा गुरुवार को ट्रेनों का भी संचालन प्रभावित है. जानकारी के मुताबिक, देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें एक से आठ घंटे देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ रहा है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2:30 घंटे, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 6:30 घंटे, हावड़ा कालका मेल 3:30 घंटे, भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 5:15 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 6 घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से चल रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
वहीं कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 6 घंटे, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 2:30 घंटे, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 3:30 घंटे, प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 1 घंटे 25 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट, बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 4 घंटे, अंबेडकर नगर कटरा एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट, निजामुद्दीन एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट, चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट, अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस 1:30 घंटे, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 2:30 घंटे, मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट और गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पुरानी कार को स्क्रैप कराने पर मिलेगी 50 हजार रुपये की सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा लाभ