बालोतरा. ऑपरेशन जमींदोज के तहत थाना बालोतरा के हिस्ट्रीशीटर अनवर खां द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को नियमानुसार हटाया गया. साथ ही हिस्ट्रीशीटर की ओर से अवैध रूप से संचालित कपड़ा धुलाई की फैक्ट्री को सीज करवाया गया. साथ ही विद्युत विभाग द्वारा अवैध फैक्ट्री में विद्युत कनेक्शन को विच्छेद करवाया गया. वन विभाग से समन्वय स्थापित कर अवैध लकड़ियां बरामद करवाई गई.
पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन जमींदोज के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बालोतरा के हिस्ट्रीशीटर अनवर खां द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. हिस्ट्रीशीटर की कपड़ा धुलाई फैक्ट्री को भी सीज करवाया गया. यहां लगाए गए अवैध बिजली कनेक्शन को काटा गया. मौके पर अवैध लकड़ियां भी मिलीं, इनको बरामद करवाया गया. आगामी समय में चिन्हित शेष अपराधियों के नियम विरूद्ध एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण चरणबद्ध तरीके से हटाया जाना प्रस्तावित है.
गौरतलब है कि अनवर खां द्वारा एक बड़ा भूखण्ड दूध डेयरी के सामने नुरानी मोहल्ला जाने वाली सड़क पर स्थित होना पाया गया. इस भूखण्ड की आड़ में सरकारी जमीन और सड़क पर 08×30 का अतिक्रमण किया गया था. इसे गत 23 जुलाई को हटाया गया. हिस्ट्रीशीटर द्वारा अवैध रूप से संचालित कपड़ा धुलाई की फैक्ट्री को मौके पर ही नगर परिषद द्वारा सीज करवाया गया.