ETV Bharat / state

नाम बदलकर फरारी काट रहा था इनामी तस्कर, पुलिस ने सांचौर से दबोचा - Operation Banshidhar in Jodhpur - OPERATION BANSHIDHAR IN JODHPUR

Absconding peddler Arrested, जोधपुर में पुलिस टीम ने तीन महीने से फरार चल रहे मादक पदार्थ तस्कर को सांचौर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 65 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

मादक पदार्थ तस्कर श्याम सुंदर गिरफ्तार
मादक पदार्थ तस्कर श्याम सुंदर गिरफ्तार (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 7:42 PM IST

मादक पदार्थ तस्कर श्याम सुंदर गिरफ्तार. (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. जोधपुर रेंज आईजी कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने रेंज स्तर पर 'ऑपरेशन बंशीधर' चलाकर मादक पदार्थ तस्कर श्याम सुंदर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश पर 65 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि इसके लिए साइक्लोनर टीम को समुद्रतट से रेगिस्तान तक पीछा करना पड़ा, तब आरोपी पकड़ में आया. उन्होंने बताया कि आरोपी श्याम सुंदर कभी सांवरिया तो कभी सांवरराम तो कभी मुरली मनोहर बनकर फरारी काट रहा था. इस तरह वो पुलिस को तीन महीनों से छका रहा था. टीम को इसके द्वारका में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद सब इंस्पेक्टर प्रमीत चौहान की अगुवाई में टीम गई थी. टीम ने लगातार पीछा कर सांचौर जिले से आरोपी को पकड़ा है. उसके खिलाफ बाड़मेर, सिरोही, चित्तौड़गढ़ सहित अन्य जगह पर मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसपर कुल 65 हजार का इनाम घोषित है.

पढ़ें. चार साल बाद गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामी तस्कर, जानें गुनाह की पूरी दास्तां

लग्जरी कारों का शौकीन : श्याम सुंदर मादक पदार्थों की तस्करी का पैसा ऐश मौज में काम लेता है. उसने अपना काम चित्तौड़गढ़ के निकुम्भ कस्बे में सेटल कर रखा है. आरोपी ज्यादातर लग्जरी कारों का शौकीन है. उसके पास से 10 फोन और 17 सिम बरामद की गई है. जांच में सामने आया है कि वह खुद मोबाइल का उपयोग नहीं करता था, बल्कि अलग-अलग मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए बातचीत करता था. द्वारका पहुंची पुलिस तकनीकी रूप से आरोपी के पीछे लगी रही. संभवतः उसे भनक लग गई, जिसके चलते वो वहां से निकल गया. श्याम सुंदर सांचौर पहुंच गया और एक सभा में शामिल हुआ. सभा खत्म होते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.

मादक पदार्थ तस्कर श्याम सुंदर गिरफ्तार. (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. जोधपुर रेंज आईजी कार्यालय की साइक्लोनर टीम ने रेंज स्तर पर 'ऑपरेशन बंशीधर' चलाकर मादक पदार्थ तस्कर श्याम सुंदर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश पर 65 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि इसके लिए साइक्लोनर टीम को समुद्रतट से रेगिस्तान तक पीछा करना पड़ा, तब आरोपी पकड़ में आया. उन्होंने बताया कि आरोपी श्याम सुंदर कभी सांवरिया तो कभी सांवरराम तो कभी मुरली मनोहर बनकर फरारी काट रहा था. इस तरह वो पुलिस को तीन महीनों से छका रहा था. टीम को इसके द्वारका में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद सब इंस्पेक्टर प्रमीत चौहान की अगुवाई में टीम गई थी. टीम ने लगातार पीछा कर सांचौर जिले से आरोपी को पकड़ा है. उसके खिलाफ बाड़मेर, सिरोही, चित्तौड़गढ़ सहित अन्य जगह पर मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसपर कुल 65 हजार का इनाम घोषित है.

पढ़ें. चार साल बाद गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामी तस्कर, जानें गुनाह की पूरी दास्तां

लग्जरी कारों का शौकीन : श्याम सुंदर मादक पदार्थों की तस्करी का पैसा ऐश मौज में काम लेता है. उसने अपना काम चित्तौड़गढ़ के निकुम्भ कस्बे में सेटल कर रखा है. आरोपी ज्यादातर लग्जरी कारों का शौकीन है. उसके पास से 10 फोन और 17 सिम बरामद की गई है. जांच में सामने आया है कि वह खुद मोबाइल का उपयोग नहीं करता था, बल्कि अलग-अलग मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए बातचीत करता था. द्वारका पहुंची पुलिस तकनीकी रूप से आरोपी के पीछे लगी रही. संभवतः उसे भनक लग गई, जिसके चलते वो वहां से निकल गया. श्याम सुंदर सांचौर पहुंच गया और एक सभा में शामिल हुआ. सभा खत्म होते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.