ETV Bharat / state

बारां में फिर खुलेआम फायरिंग, वारदात के बाद फरार हुए अपराधी, पुलिस खंगाल रही CCTV - Baran Firing Case - BARAN FIRING CASE

Baran Firing Case, बारां में फिर से फायरिंग का मामला सामने आया है. बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस आरोपियों की शिनाख्त के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

Baran Firing Case
बारां में फिर सरेआम फायरिंग (ETV BHARAT Baran)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 6:38 PM IST

बारां. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी मांगरोल रोड फायरिंग मामले की जांच चल ही रही है कि इतने में सोमवार को फिर से बदमाशों ने सरेआम फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है. ताजा मामला शहर के तालाब पाड़ा इलाके का है. यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की. मामले में बारां कोतवाली सीआई राम विलास मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर के दौरान बदमाशों ने तालाब पाड़ा निवासी समीर के मकान पर फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए.

वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और इस घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीआई राम विलास मीणा ने बताया कि समीर नाम के शख्स के मकान पर कुछ बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि, फायरिंग के दौरान मकान में ताला लगा था और खिड़की के कांच टूटे पड़े थे.

इसे भी पढ़ें - ढाबे पर फायरिंग एवं पथराव करने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार - 5 Arrested In Firing Case

फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की शिनाख्त की जा सके. गौरतलब है कि बीते एक माह से जिले फायरिंग और चाकूबाजी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. इसके बावजूद पुलिस इन घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम रही है.

बारां. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी मांगरोल रोड फायरिंग मामले की जांच चल ही रही है कि इतने में सोमवार को फिर से बदमाशों ने सरेआम फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है. ताजा मामला शहर के तालाब पाड़ा इलाके का है. यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की. मामले में बारां कोतवाली सीआई राम विलास मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर के दौरान बदमाशों ने तालाब पाड़ा निवासी समीर के मकान पर फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए.

वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और इस घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीआई राम विलास मीणा ने बताया कि समीर नाम के शख्स के मकान पर कुछ बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि, फायरिंग के दौरान मकान में ताला लगा था और खिड़की के कांच टूटे पड़े थे.

इसे भी पढ़ें - ढाबे पर फायरिंग एवं पथराव करने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार - 5 Arrested In Firing Case

फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की शिनाख्त की जा सके. गौरतलब है कि बीते एक माह से जिले फायरिंग और चाकूबाजी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. इसके बावजूद पुलिस इन घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.