लखनऊ: नीट पेपर लीक मामले में यूपी में सत्ताधारी दल बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुभासपा के विधायक बेदी राम का नाम भी जुड़ गया है. एक स्टिंग ऑपरेशन में बेदी राम को उत्तर भारत का सबसे बड़ा पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड बताया गया है. यह राज बिजेंद्र गुप्ता नाम के अपराधी ने उगला है, जो बेदी राम के साथ जेल में बंद रह चुका है. वहीं, कांग्रेस ने ट्वीट कर योगी सरकार ने घेरा है. बेदी राम का पेपर लीक मामले में नाम उछलने पर फिलहाल उनकी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि ये सभी आरोप बेबुनियाद है.
ND Alliance के सहयोगी दल सुभासपा के विधायक पेपर लीक गैंग के सरगना!
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 26, 2024
गाजीपुर की जखनियां विधानसभा से सुभासपा के विधायक बेदी राम का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह पैसे लेकर पेपर पास कराने की बात कह रहे हैं। किस तरह वह पेपर लीक कराते हैं और रिजल्ट बदलवाते हैं इसका पूरा विवरण भी… pic.twitter.com/r5rmWTE3B4
कांग्रेस ने सीएम से पूछा कार्रवाई कब होगी?
यूपी कांग्रेस ने X पोस्ट पर वीडियो के साथ लिखा है कि 'ND Alliance के सहयोगी दल सुभासपा के विधायक पेपर लीक गैंग के सरगना! गाजीपुर की जखनियां विधानसभा से सुभासपा के विधायक बेदी राम का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह पैसे लेकर पेपर पास कराने की बात कह रहे हैं. किस तरह वह पेपर लीक कराते हैं और रिजल्ट बदलवाते हैं इसका पूरा विवरण भी बता रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पेपर रद्द होने पर परीक्षार्थी विधायक जी से पैसे मांग रहे हैं. जिस पर विधायक जी हड़काते हुए कहते हैं रिजल्ट की बात होती है ज्वाइनिंग की बात नहीं होती. आपको बता दें कि विधायक बनने से पूर्व यह पेपर लीक मामले में जेल भी काट चुके हैं. अगर यह वीडियो सही है तो पेपर लीक में बीजेपी सरकार की संलिप्त से भी इंकार नहीं किया जा सकता! आदित्यनाथ सरकार कल ही पेपर लीक को लेकर यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लेकर आई थी. अब इस वीडियो का आना यह दर्शाता है कि यह युवाओं को ठगने से अतरिक्त कुछ नहीं है. आदित्यनाथ जी यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 के अंतर्गत विधायक जी पर कार्रवाई कब होगी?'
मुख्यमंत्री जी आपका खासमखास निकला पेपर लीक सरगना,
— Anilesh Yadav (@yadavakhileshje) June 26, 2024
बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते आपको शर्म नहीं आई ?
आपके खासमखास लोग आपके संरक्षण में पेपर लीक कराते हैं ,रिजल्ट आने से पहले तय कर देते हैं ,पैसा लेकर पास फेल कराते हैं ,इस धंधे से अर्जित अवैध रकम में आपका कितना हिस्सा है… pic.twitter.com/vJP1tqDky9
वहीं, अखिलेश यादव ने भी X पोस्ट पर सीधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. अखिलेश ने लिखा है कि 'मुख्यमंत्री जी आपका खासमखास निकला पेपर लीक सरगना, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते आपको शर्म नहीं आई ?'
स्टिंग में आया विधायक बेदीराम का नाम सामने
बीते दिनों एक स्टिंग ऑपरेशन में पेपर लीक करने वाले गिरोह के सरगना बिजेंद्र गुप्ता ने उत्तर भारत का सबसे बड़ा पेपर लीक मास्टरमाइंड जौनपुर के बेदी राम को बतया था. बेदीराम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गाजीपुर की जखनिया सीट से विधायक हैं और पार्टी सुप्रीमो ओपी राजभर के बेहद करीबी माने जाते हैं. हालांकि इस मामले में बेदी राम की तरफ से अभी इस मामले पर कोई भी सफाई नहीं दी गई है.
विधायक का वीडियो हुआ वायरल
वहीं, सोशल मीडिया पर बेदी राम के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जिनके पेपर्स रद्द हो गए, वो स्टूडेंट अपना पैसा वापस मांगने आए हैं. बेदी राम उनको हड़का रहे हैं. जिसमें विधायक बेदी राम कह रहे हैं कि 'वो छोटा काम नहीं करते, वो बड़े-बड़े काम करते हैं.’ वो परीक्षाओं मे अंदर से सब सेट करते हैं. मेरा काम यूपी के अलावा दूसरे राज्यों की भर्ती परीक्षाओं मे भी होता है. मैं एक बार में 40-40 भर्ती कराता हूं. पैसा लेकर परीक्षा पास करवाते हैं. पेपर लीक करा देते हैं, रिजल्ट भी बदलवा देते हैं'. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पार्टी ने विधायक पर लगे आरोपों का किया खंडन
बेदी राम का वीडियो वायरल होने और बिजेंद्र गुप्ता के स्टिंग ऑपरेशन को लेकर जब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो व योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा. हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए कहा कि ये सभी आरोप बेनुनियाद है और विपक्षियों की उन्हें बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी अपने विधायक बेदीराम के खिलाफ कोई भी जांच और एक्शन नहीं करने जा रही है.
इसे भी पढ़ें-अजय राय ने कहा- पेपर लीक और राम मंदिर निर्माण के घोटालेबाजों पर बीजेपी चलाए बुलडोजर