झज्जर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व बादली से भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस मेनिफेस्टो के स्लोगन '7 वादे पक्के इरादे' पर कटाक्ष किया है. ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि जनता कांग्रेस पर भरोसा नहीं करती, इसीलिए '7 वादे पक्के इरादे' स्लोगन का इस्तेमाल किया गया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल वादों पर भी ओमप्रकाश धनखड़ ने जमकर निशाना साधा है. ओमप्रकाश धनखड़ बादली हलके के धारौली गांव में अपना चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. ग्रामीणों ने ओमप्रकाश धनखड़ का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
केंद्र सरकार पहले ही अच्छी योजनाएं ला चुकी : उन्होंने कांग्रेस मेनिफेस्टो में 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही सोलर सिस्टम के जरिए लोगों को मुफ्त बिजली दे रहे हैं और कोई अगर ज्यादा बिजली बनाता है तो उसे पैसा भी दिया जा रहा है. हमारी पार्टी पहले से ही लोगों को ₹500 में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है. ऐसे में जनता को इन्हें सत्ता में लाने की क्या जरूरत है.
2 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के कांग्रेस घोषणा पत्र पर तीखा प्रहार करते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि जो लोग 'भारती रोको' गैंग का हिस्सा थे. वह अब युवाओं को रोजगार देने की बात कह रहे हैं. बिना पर्ची बिना खर्ची युवाओं को मिलने वाली नौकरियों में जो कांग्रेस अड़ंगा डालती थी, वह आज नौकरी देने की बात कह रही है. कांग्रेस ने युवाओं को और नौकरी देने में बाधा डाली थी, इसलिए युवाओं ने कांग्रेस के नेताओं के घरों के सामने प्रदर्शन किया था.
प्रलोभन देकर वोट मांग रही कांग्रेस : कांग्रेस के दो प्रत्याशियों द्वारा पर्ची खर्ची के जरिए नौकरियां देने के वीडियो वायरल होने पर भी धनखड़ ने जमकर कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों की सरेआम अनदेखी की जा रही है. लोगों को सीधा प्रलोभन देकर वोट मांगे जा रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से दोनों कांग्रेस प्रत्याशियों का नामांकन रद्द करने और उन सीटों पर बिना कांग्रेस के प्रत्याशियों के चुनाव करवाने की मांग की है.