ETV Bharat / state

चुनावी रण में कूदे ओपी चौटाला, बोले- 'हरियाणा में इनेलो का राज करवा दो, मैं तुम लोगों की ठाठ करवा दूंगा', बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना - OP Chautala election campaign

OP Chautala Election Campaign: हरियाणा की हॉट सीट डबवाली पर चुनावी रंग बदलने को इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्य मंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी चुनावी समर में उतर पड़े हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने भतीजे आदित्य देवीलाल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

OP Chautala Election Campaign
OP Chautala Election Campaign (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 27, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 3:34 PM IST

OP Chautala Election Campaign (Etv Bharat)

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. ऐसे में सियासी गलियारों में चुनाव-प्रचार का अंतिर दौर है और अब हरियाणा के धुरंधर चुनावी मैदान में कूद गए हैं. वहीं, हरियाणा के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला अब अपने उम्मीदवारों के लिए गांव-गांव जाकर खूब पसीना बहा रहे हैं. ओम प्रकाश चौटाला ने डबवाली के हलके से चुनाव-प्रचार की शुरुआत की. अपने भतीजे आदित्य चौटाला के पक्ष में उन्होंने चुनाव प्रचार किया है. चुनावी रथ में सवार ओमप्रकाश चौटाला ने गांव में लोगों का अभिवादन ग्रहण किया तो चुनावी रथ से ही लोगों को संबोधित करते हुए भी नजर आए. इस दौरान चौटाला ने बीजेपी-कांग्रेस की जमकर आलोचना की.

'बीजेपी-कांग्रेस से हर वर्ग परेशान': ओपी चौटाला ने कहा कि आप लोगों ने इनेलो का शासन भी देखा है. इनेलो के शासन में हरियाणा के हर वर्ग के लोगों का उत्थान किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के शासन से आज हरकोई वर्ग परेशान है. इसलिए अब हरियाणा की जनता इनेलो का शासन देखना चाहती है. ओम प्रकाश चौटाला ने ठेठ हरियाणवी में कहा कि हरियाणा में इनेलो का राज बनवा दो तुम लोगों की ठाठ मैं करवा दूंगा.

ओपी चौटाला को सुनने उमड़ी भीड़: वहीं, ओम प्रकाश चौटाला के भतीजे और डबवाली से इनेलो उम्मीदवार आदित्य चौटाला ने कहा कि 90 साल की उम्र क्रॉस करने के बावजूद भी ओम प्रकाश चौटाला का जुनून अभी हरियाणा के हर कोने में कायम है. इसी का नतीजा है कि लोग बड़े चाव के साथ ओपी चौटाला को सुनने के लिए गांव-गांव और शहर-शहर में उमड़ने लग जाते हैं.

भतीजे को जीत दिलवा पाएंगे ओपी चौटाला!: ओपी चौटाला ने कहा कि आज भी हरियाणा की जनता को आभास है कि हरियाणा के हर कोने में ओपी चौटाला ने बहुत काम करवाए हैं. जिनकी बदौलत आज भी ओपी चौटाला लोगों के दिलों में छाए रहते हैं. आदित्य चौटाला ने कहा कि आज उनका प्रचार करने के लिए ताऊ ओमप्रकाश चौटाला डबवाली से चुनावी रथ की शुरुआत करने पहुंचे थे. जिनका सकारात्मक प्रभाव डबवाली की जनता पर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव जीतने का PM मोदी ने दे डाला अचूक "मंत्र", जानिए क्या कहा ? - PM Modi interact with Bjp Workers

ये भी पढ़ें: 'हरियाणा में 5 जनसभाएं करेंगी मायावती', अभय चौटाला बोले- इनेलो बसपा गठबंधन की बनेगी सरकार - Abhay Chautala In Sirsa

OP Chautala Election Campaign (Etv Bharat)

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. ऐसे में सियासी गलियारों में चुनाव-प्रचार का अंतिर दौर है और अब हरियाणा के धुरंधर चुनावी मैदान में कूद गए हैं. वहीं, हरियाणा के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला अब अपने उम्मीदवारों के लिए गांव-गांव जाकर खूब पसीना बहा रहे हैं. ओम प्रकाश चौटाला ने डबवाली के हलके से चुनाव-प्रचार की शुरुआत की. अपने भतीजे आदित्य चौटाला के पक्ष में उन्होंने चुनाव प्रचार किया है. चुनावी रथ में सवार ओमप्रकाश चौटाला ने गांव में लोगों का अभिवादन ग्रहण किया तो चुनावी रथ से ही लोगों को संबोधित करते हुए भी नजर आए. इस दौरान चौटाला ने बीजेपी-कांग्रेस की जमकर आलोचना की.

'बीजेपी-कांग्रेस से हर वर्ग परेशान': ओपी चौटाला ने कहा कि आप लोगों ने इनेलो का शासन भी देखा है. इनेलो के शासन में हरियाणा के हर वर्ग के लोगों का उत्थान किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के शासन से आज हरकोई वर्ग परेशान है. इसलिए अब हरियाणा की जनता इनेलो का शासन देखना चाहती है. ओम प्रकाश चौटाला ने ठेठ हरियाणवी में कहा कि हरियाणा में इनेलो का राज बनवा दो तुम लोगों की ठाठ मैं करवा दूंगा.

ओपी चौटाला को सुनने उमड़ी भीड़: वहीं, ओम प्रकाश चौटाला के भतीजे और डबवाली से इनेलो उम्मीदवार आदित्य चौटाला ने कहा कि 90 साल की उम्र क्रॉस करने के बावजूद भी ओम प्रकाश चौटाला का जुनून अभी हरियाणा के हर कोने में कायम है. इसी का नतीजा है कि लोग बड़े चाव के साथ ओपी चौटाला को सुनने के लिए गांव-गांव और शहर-शहर में उमड़ने लग जाते हैं.

भतीजे को जीत दिलवा पाएंगे ओपी चौटाला!: ओपी चौटाला ने कहा कि आज भी हरियाणा की जनता को आभास है कि हरियाणा के हर कोने में ओपी चौटाला ने बहुत काम करवाए हैं. जिनकी बदौलत आज भी ओपी चौटाला लोगों के दिलों में छाए रहते हैं. आदित्य चौटाला ने कहा कि आज उनका प्रचार करने के लिए ताऊ ओमप्रकाश चौटाला डबवाली से चुनावी रथ की शुरुआत करने पहुंचे थे. जिनका सकारात्मक प्रभाव डबवाली की जनता पर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव जीतने का PM मोदी ने दे डाला अचूक "मंत्र", जानिए क्या कहा ? - PM Modi interact with Bjp Workers

ये भी पढ़ें: 'हरियाणा में 5 जनसभाएं करेंगी मायावती', अभय चौटाला बोले- इनेलो बसपा गठबंधन की बनेगी सरकार - Abhay Chautala In Sirsa

Last Updated : Sep 27, 2024, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.