ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024: अब तक दिल्ली से सिर्फ सात महिलाएं लोकसभा पहुंचीं, जानिए कौन और कब? - DELHI WOMEN MPs

पिछले 17 संसदीय चुनावों में दिल्ली ने केवल सात महिला सांसदों को लोकसभा में भेजा है. पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं के लिए संसद में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के दावों के बावजूद सभी राजनीतिक दलों ने महिलाओं की अनदेखी की है.

दिल्ली से सिर्फ सात महिलाएं लोकसभा चुनाव जीतकर पहुंची संसद
दिल्ली से सिर्फ सात महिलाएं लोकसभा चुनाव जीतकर पहुंची संसद
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 19, 2024, 6:49 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. राजनीतिक दलों द्वारा सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो जाने के बाद वे नामांकन की तैयारी में लगे हैं. चुनाव में यूं तो कई मुद्दों पर चर्चा होती है. जिनमें से एक बड़ा मुद्दा आज भी है महिलाओं की राजनीति में हिस्सेदारी की.

पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं के लिए संसद में 33 फीसदी को लेकर बातें हुई, बिल भी पेश हो गया है. लेकिन आज भी महिलाओं का चुनाव जीतकर संसद पहुंचने की रफ्तार कम है. दिल्ली की ही बात करें तो 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक सात महिला सांसद चुनकर संसद पहुंची हैं. यह काफी चौंकाने वाला है. जबकि, दिल्ली की 45 फीसदी आबादी महिलाएं हैं.

ETV GFX
ETV GFX

दिल्ली में आजादी के बाद हुए पिछले 17वीं लोकसभा चुनाव में अभी तक केवल सात महिला ऐसी है, जो चुनाव जीती और संसद की दहलीज तक पहुंची हैं. वर्तमान की बात करें तो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने सात सीटों में से दो सीटों पर इस बार महिला प्रत्याशी कमलजीत सहरावत (पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट) और सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (नई दिल्ली लोकसभा सीट) को चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी को मुकाबला देने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में से किसी ने भी इस बार महिला प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है.

वर्ष 1952 से लेकर अब तक हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली से जो सात महिला सांसद निर्वाचित हुई हैं, उनमें सुचेता कृपलानी पहली महिला सांसद हैं. उसके बाद सुभद्रा जोशी, मीरा कुमार, सुषमा स्वराज, कृष्णा तीरथ जैसी महिलाओं ने लोकसभा चुनाव जीता और सांसद बनी. सुषमा स्वराज मोदी सरकार की कैबिनेट में विदेश मंत्री बनी थी और मीरा कुमार के नाम लोकसभा की पहली महिला अध्यक्ष का पद है.

दिल्ली से लोकसभा चुनाव स्मृति ईरानी, शीला दीक्षित, किरण वालिया आदि महिलाओं ने भी चुनाव लड़ा लेकिन इन महिला प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे कहती है कि महिलाएं राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है. लेकिन कुछ अन्य लोग भी हैं जो संरक्षण के माध्यम से अपनी पहचान बनाते हैं. जिन महिलाओं ने कड़ी मेहनत के माध्यम से अपना रास्ता बनाया है उन्हें सभी राजनीतिक दलों को मौका दिया जाना चाहिए.

वहीं, AAP की महिला विंग की अध्यक्ष सरिता सिंह कहती हैं, आम आदमी पार्टी जब दिल्ली में आई तो 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आतिशी को पूर्वी दिल्ली और 2014 में राखी बिड़लान को उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया. हालांकि वह चुनाव हार गई. हाल ही में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य के लिए स्वाति मालीवाल चुनी गई हैं.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. राजनीतिक दलों द्वारा सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो जाने के बाद वे नामांकन की तैयारी में लगे हैं. चुनाव में यूं तो कई मुद्दों पर चर्चा होती है. जिनमें से एक बड़ा मुद्दा आज भी है महिलाओं की राजनीति में हिस्सेदारी की.

पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं के लिए संसद में 33 फीसदी को लेकर बातें हुई, बिल भी पेश हो गया है. लेकिन आज भी महिलाओं का चुनाव जीतकर संसद पहुंचने की रफ्तार कम है. दिल्ली की ही बात करें तो 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक सात महिला सांसद चुनकर संसद पहुंची हैं. यह काफी चौंकाने वाला है. जबकि, दिल्ली की 45 फीसदी आबादी महिलाएं हैं.

ETV GFX
ETV GFX

दिल्ली में आजादी के बाद हुए पिछले 17वीं लोकसभा चुनाव में अभी तक केवल सात महिला ऐसी है, जो चुनाव जीती और संसद की दहलीज तक पहुंची हैं. वर्तमान की बात करें तो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने सात सीटों में से दो सीटों पर इस बार महिला प्रत्याशी कमलजीत सहरावत (पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट) और सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (नई दिल्ली लोकसभा सीट) को चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी को मुकाबला देने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में से किसी ने भी इस बार महिला प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है.

वर्ष 1952 से लेकर अब तक हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली से जो सात महिला सांसद निर्वाचित हुई हैं, उनमें सुचेता कृपलानी पहली महिला सांसद हैं. उसके बाद सुभद्रा जोशी, मीरा कुमार, सुषमा स्वराज, कृष्णा तीरथ जैसी महिलाओं ने लोकसभा चुनाव जीता और सांसद बनी. सुषमा स्वराज मोदी सरकार की कैबिनेट में विदेश मंत्री बनी थी और मीरा कुमार के नाम लोकसभा की पहली महिला अध्यक्ष का पद है.

दिल्ली से लोकसभा चुनाव स्मृति ईरानी, शीला दीक्षित, किरण वालिया आदि महिलाओं ने भी चुनाव लड़ा लेकिन इन महिला प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे कहती है कि महिलाएं राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है. लेकिन कुछ अन्य लोग भी हैं जो संरक्षण के माध्यम से अपनी पहचान बनाते हैं. जिन महिलाओं ने कड़ी मेहनत के माध्यम से अपना रास्ता बनाया है उन्हें सभी राजनीतिक दलों को मौका दिया जाना चाहिए.

वहीं, AAP की महिला विंग की अध्यक्ष सरिता सिंह कहती हैं, आम आदमी पार्टी जब दिल्ली में आई तो 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आतिशी को पूर्वी दिल्ली और 2014 में राखी बिड़लान को उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया. हालांकि वह चुनाव हार गई. हाल ही में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य के लिए स्वाति मालीवाल चुनी गई हैं.

Last Updated : Apr 19, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.