धर्मशाला: कांगड़ा जिले में लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. आए दिन साइबर थाना धर्मशाला में ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित मामलों की शिकायतें दर्ज की जा रही हैं. इसी तरह सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से शातिर द्वारा लोगों को ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर ठगी की जा रही है. घर बैठे पैसा कमाने के चक्कर में लोग भी इन ठगों के झांसे में आकर अपनी कमाई गंवा रहे हैं.
करीब 7 लाख की ठगी: ऐसा ही एक ताजा मामला साइबर थाना नॉर्थ रेंज धर्मशाला में दर्ज हुआ है. जिसमें कांगड़ा निवासी ने ऑनलाइन जॉब के नाम पर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है. साईबर क्राईम थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि जिला कांगड़ा के थुरल निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि अज्ञात ठगों ने उसके साथ 6 लाख 91 हजार 266 रुपये की ठगी की है. पीड़ित ने बताया कि उसे टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन जॉब का झांसा दिया गया था. जिस पर वह भी शातिरों के झांसे में आ गया और विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से उसने लाखों रुपये की राशि शातिरों के खाते में डाल दी.
शिकायतकर्ता ने बताया कि फिर शातिरों से उसका कोई संपर्क नहीं हो पाया. शातिरों की ओर से ऑनलाइन जॉब के बारे में कोई जवाब न मिलने पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई. साइबर क्राइम थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.