ETV Bharat / state

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी, 4 आरोपी केरल से गिरफ्तार

भिलाई में फर्जी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी की गई. पुलिस ने केरल से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Online fraud in Bhilai
भिलाई में ठगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 14, 2024, 7:43 PM IST

दुर्ग भिलाई: जिले में इन दिनों लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के केस सामने आ रहे हैं. ताजा मामला भिलाई के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां मोबाइल व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लालच देकर एक युवक से 24 लाख 55 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, एटीएम, पासबुक और एक वाहन जब्त किया है.

24 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी: दरअसल ये पूरी घटना भिलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र का है. सेक्टर 6 सड़क 72 क्वार्टर नंबर 3 डी भिलाई नगर निवासी ईश्वर लाल वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार ईश्वर मोबाइल पर वाट्सएप ग्रुप के जरिए शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ की सदस्यता के लिए ज्यादा मुनाफे के लालच दिया गया. 12 मई से 6 जून तक ईश्वर से कुल 24 लाख 55 हजार रुपए की ठगी की गई. ठगी का अहसास होने पर प्रार्थी ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में धारा 420, भादवि 66 (डी) आईटी एक्ट मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया.

प्रार्थी ईश्वर लाल वर्मा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार ठगों ने ऑनलाइन माध्यम से 24 लाख 55 हजार रुपए की ठगी की. शिकायत के बाद टीम गठन कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान ठगों को केरल में लोकेशन मिला. सभी को तिरूवंतपुरम से गिरफ्तार कर लिया गया. :चिराग जैन, सीएसपी, दुर्ग

भिलाई में ऑनलाइन ठगी (ETV Bharat)

सभी आरोपी केरल से गिरफ्तार: जांच के दौरान पुलिस ने एक टीम का गठन किया. जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल नंबर से उसका लोकेशन पता चला. आरोपी का केरल में लोकेशन पाया गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए वहां टीम भेजी. टीम तिरूवनंतपुरम रवाना हुई. लोकेशन पर टीम ने दबिश दिया. इस दौरान बी जोई, अनुप नाडा, कुमार आचारी और अनुराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी केरल के रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी को घेराबंद कर गिरफ्तार किया.

रोजगार और मशीन देने के नाम पर की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार
लोन दिलाकर 200 महिलाओं से ठगी, 46 लाख ले उड़े दंपती
धमतरी में नौकरी, 16 लाख की ठगी और जेल, पढ़िए कैसे पकड़ा गया आरोपी ?

दुर्ग भिलाई: जिले में इन दिनों लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के केस सामने आ रहे हैं. ताजा मामला भिलाई के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां मोबाइल व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लालच देकर एक युवक से 24 लाख 55 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, एटीएम, पासबुक और एक वाहन जब्त किया है.

24 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी: दरअसल ये पूरी घटना भिलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र का है. सेक्टर 6 सड़क 72 क्वार्टर नंबर 3 डी भिलाई नगर निवासी ईश्वर लाल वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार ईश्वर मोबाइल पर वाट्सएप ग्रुप के जरिए शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ की सदस्यता के लिए ज्यादा मुनाफे के लालच दिया गया. 12 मई से 6 जून तक ईश्वर से कुल 24 लाख 55 हजार रुपए की ठगी की गई. ठगी का अहसास होने पर प्रार्थी ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में धारा 420, भादवि 66 (डी) आईटी एक्ट मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया.

प्रार्थी ईश्वर लाल वर्मा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार ठगों ने ऑनलाइन माध्यम से 24 लाख 55 हजार रुपए की ठगी की. शिकायत के बाद टीम गठन कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान ठगों को केरल में लोकेशन मिला. सभी को तिरूवंतपुरम से गिरफ्तार कर लिया गया. :चिराग जैन, सीएसपी, दुर्ग

भिलाई में ऑनलाइन ठगी (ETV Bharat)

सभी आरोपी केरल से गिरफ्तार: जांच के दौरान पुलिस ने एक टीम का गठन किया. जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल नंबर से उसका लोकेशन पता चला. आरोपी का केरल में लोकेशन पाया गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए वहां टीम भेजी. टीम तिरूवनंतपुरम रवाना हुई. लोकेशन पर टीम ने दबिश दिया. इस दौरान बी जोई, अनुप नाडा, कुमार आचारी और अनुराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी केरल के रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी को घेराबंद कर गिरफ्तार किया.

रोजगार और मशीन देने के नाम पर की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार
लोन दिलाकर 200 महिलाओं से ठगी, 46 लाख ले उड़े दंपती
धमतरी में नौकरी, 16 लाख की ठगी और जेल, पढ़िए कैसे पकड़ा गया आरोपी ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.