ETV Bharat / state

बस लिंक क्लिक कीजिए और घर बैठे बन जाईए लखपति, पढ़िए हैरान करने वाला मामला - victim of airman fraud - VICTIM OF AIRMAN FRAUD

भिलाई में वायुसैनिक ठगी का शिकार हो गया. ठगों ने लिंक लाइक करने पर सैनिक को मुनाफा होने का झांसा दिया. इसके बाद उसी से पैसे निवेश करवाकर पैसे ठग लिए.

victim of airman fraud
वायुसैनिक से लाखों की ठगी (Etv Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 6, 2024, 1:31 PM IST

भिलाई: पुलिस लोगों को ठगे जाने से बचाने के लिए जनजागरुकता अभियान चलाया है.बावजूद इसके कई लोग आज भी ठगी का शिकार हो रहे हैं.ताजा मामला भिलाई में सामने आया है.जिसमें ठगों ने लिंक के माध्यम से अमीर बनने का सपना दिखाकर वायुसेना के सैनिक को चूना लगाया है. आरोपियों ने जिस तरीके से सैनिक को ठगा वो हैरान करने वाला है.

सैनिक से कैसे की ठगी ? : जामुल टीआई केशव राम कोसले ने बताया कि लक्ष्मी पारा जामुल निवासी शिकायतकर्ता नितिन यादव वायुसेना का जवान है. वर्तमान में नासिक महाराष्ट्र में तैनात है. शिकायतकर्ता वर्तमान में छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था. 29 अप्रैल को शिकायतकर्ता को टेलीग्राम पर एक मैसेज मिला, जिसमें गूगल पर कुछ टास्क को पूरा करने पर घर बैठे कमाई करने की बात लिखी हुई थी. शिकायतकर्ता ने उस टास्क को पूरा करने के लिए गूगल खोला और मिले हुए निर्देशों के अनुसार लाइक करता गया.

''शुरुआत में प्रति लाइक शिकायतकर्ता को 50 रुपये मिले. इसके बाद ठगों पर सैनिक को विश्वास हो गया. इसके बाद साइबर ठगों ने कुछ रुपए लगाने पर ज्यादा रिटर्न मिलने का झांसा दिया. सैनिक ने भरोसा करके आरोपियों के बताए खातों पर 6 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.लेकिन जब लाभ नहीं हुआ तो ठगी का मामला पुलिस थाने में पहुंचा.''- केशव राम कोसले, टीआई

पुलिस की माने तो आरोपियों ने सैनिक को झांसा देने के लिए टास्क दिया. ये टास्क था गूगल पर जाकर एक लिंक को लाइक करना.इस लिंक को लाइक करने के लिए ठगों ने सैनिक को कहा कि हर लाइक से उसे 50 रुपए दिए जाएंगे.यानी यदि कोई एक दिन में 100 लिंक लाइक कर दे तो उसके 5 हजार रुपए प्रतिदिन बनेंगे.इस ऑफर को सुनने के बाद सैनिक का दिमाग घूम गया.

कोरिया में 25 लाख की लॉटरी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी, झारखंड के धनबाद से साइबर फ्रॉड गिरफ्तार
बिलासपुर में साइबर फ्रॉड, पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर शिक्षक से 11 लाख रुपये की ठगी
कांकेर में फर्जी पुलिस बनकर किया साइबर फ्रॉड, 4 लोग एमपी से गिरफ्तार

भिलाई: पुलिस लोगों को ठगे जाने से बचाने के लिए जनजागरुकता अभियान चलाया है.बावजूद इसके कई लोग आज भी ठगी का शिकार हो रहे हैं.ताजा मामला भिलाई में सामने आया है.जिसमें ठगों ने लिंक के माध्यम से अमीर बनने का सपना दिखाकर वायुसेना के सैनिक को चूना लगाया है. आरोपियों ने जिस तरीके से सैनिक को ठगा वो हैरान करने वाला है.

सैनिक से कैसे की ठगी ? : जामुल टीआई केशव राम कोसले ने बताया कि लक्ष्मी पारा जामुल निवासी शिकायतकर्ता नितिन यादव वायुसेना का जवान है. वर्तमान में नासिक महाराष्ट्र में तैनात है. शिकायतकर्ता वर्तमान में छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था. 29 अप्रैल को शिकायतकर्ता को टेलीग्राम पर एक मैसेज मिला, जिसमें गूगल पर कुछ टास्क को पूरा करने पर घर बैठे कमाई करने की बात लिखी हुई थी. शिकायतकर्ता ने उस टास्क को पूरा करने के लिए गूगल खोला और मिले हुए निर्देशों के अनुसार लाइक करता गया.

''शुरुआत में प्रति लाइक शिकायतकर्ता को 50 रुपये मिले. इसके बाद ठगों पर सैनिक को विश्वास हो गया. इसके बाद साइबर ठगों ने कुछ रुपए लगाने पर ज्यादा रिटर्न मिलने का झांसा दिया. सैनिक ने भरोसा करके आरोपियों के बताए खातों पर 6 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.लेकिन जब लाभ नहीं हुआ तो ठगी का मामला पुलिस थाने में पहुंचा.''- केशव राम कोसले, टीआई

पुलिस की माने तो आरोपियों ने सैनिक को झांसा देने के लिए टास्क दिया. ये टास्क था गूगल पर जाकर एक लिंक को लाइक करना.इस लिंक को लाइक करने के लिए ठगों ने सैनिक को कहा कि हर लाइक से उसे 50 रुपए दिए जाएंगे.यानी यदि कोई एक दिन में 100 लिंक लाइक कर दे तो उसके 5 हजार रुपए प्रतिदिन बनेंगे.इस ऑफर को सुनने के बाद सैनिक का दिमाग घूम गया.

कोरिया में 25 लाख की लॉटरी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी, झारखंड के धनबाद से साइबर फ्रॉड गिरफ्तार
बिलासपुर में साइबर फ्रॉड, पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर शिक्षक से 11 लाख रुपये की ठगी
कांकेर में फर्जी पुलिस बनकर किया साइबर फ्रॉड, 4 लोग एमपी से गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.