ETV Bharat / state

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलेगा अभियान, प्रशासन ने की ऑनलाइन वोटर आईडी डाउनलोड करने की अपील - Online campaign for Palamu voters

Online campaign for voters. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिए 4 मार्च से ऑनलाइन अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके माध्यम से मतदाताओं की समस्याओं का समाधान कर उन्हें जागरूक किया जाएगा.

Online campaign for voters
Online campaign for voters
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 3, 2024, 1:13 PM IST

पलामू: लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां और चुनाव आयोग अपनी तैयारी कर रहे हैं, वहीं मतदाता भी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं. मतदाताओं को चुनाव के समय सबसे बड़ी समस्या मतदाता पहचान पत्र को लेकर आती है. लेकिन अधिकतर मतदाताओं को पता नहीं होता है कि उनके वोटर आईडी ऑनलाइन भी डाउनलोड किए जा सकते हैं.

मतदाताओं की ऐसी और भी समस्याओं को दूर करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में 4 मार्च को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया जा रहा है. पलामू जिला प्रशासन ने भी इस अभियान की तैयारी पूरी कर ली है, जिला प्रशासन ने ऑनलाइन वोटर आईडी डाउनलोड करने की अपील की है और वोटर हेल्पलाइन ऐप को लेकर कई जानकारियां भी साझा की हैं.

1796 मतदान केंद्रों पर की जाएगी अभियान की शुरुआत

पलामू डीसी शशि रंजन ने कहा कि 4 मार्च को पूरे पलामू में अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को #IamVerifiedVoter नाम दिया गया है. एक साथ पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 1796 मतदान केंद्रों पर इसकी शुरुआत की जायेगी. इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सूची का प्रकाशन किया जायेगा. यदि किसी का नाम सूची में नहीं है तो वे मौके पर ही बीएलओ को आवेदन सौंपेंगे या ऑनलाइन आवेदन करेंगे. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन ऑनलाइन वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप की एक प्रति लेकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करें, ताकि मतदाता अधिक जागरूक हो सकें.

उपस्थिति के लिए दिखानी होगी ऑनलाइन वोटर स्लिप

पलामू जिला प्रशासन ने सरकारी कर्मचारियों को वोटर हेल्पलाइन पर अलग-अलग निर्देश जारी किये हैं. किसी भी बैठक या कार्यालय में कर्मचारियों को ऑनलाइन वोटर स्लिप दिखानी होगी तभी उनकी उपस्थिति मानी जायेगी. डीसी ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक यह लागू रहेगा ताकि लोगों में जागरूकता लायी जा सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है और सभी मतदाताओं से ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ने की अपील की जा रही है. वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से मतदाताओं को सभी प्रकार की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी.

यह भी पढ़ें: वोटर को जागरूक करेगा संस्कारी मास्टर जी अभियान, सोशल मीडिया पर छाया चुनाव आयोग का वीडियो सीरीज

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: वोटर टर्न आउट बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती, जानिए क्या हो रहे हैं प्रयास

यह भी पढ़ें: झारखंड में वोटर लिस्ट से 6,55,375 मतदाताओं के नाम हटा, जानिए कौन से विधानसभा क्षेत्र में कितने वोटर के नाम हटाए गए

पलामू: लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां और चुनाव आयोग अपनी तैयारी कर रहे हैं, वहीं मतदाता भी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं. मतदाताओं को चुनाव के समय सबसे बड़ी समस्या मतदाता पहचान पत्र को लेकर आती है. लेकिन अधिकतर मतदाताओं को पता नहीं होता है कि उनके वोटर आईडी ऑनलाइन भी डाउनलोड किए जा सकते हैं.

मतदाताओं की ऐसी और भी समस्याओं को दूर करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में 4 मार्च को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया जा रहा है. पलामू जिला प्रशासन ने भी इस अभियान की तैयारी पूरी कर ली है, जिला प्रशासन ने ऑनलाइन वोटर आईडी डाउनलोड करने की अपील की है और वोटर हेल्पलाइन ऐप को लेकर कई जानकारियां भी साझा की हैं.

1796 मतदान केंद्रों पर की जाएगी अभियान की शुरुआत

पलामू डीसी शशि रंजन ने कहा कि 4 मार्च को पूरे पलामू में अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को #IamVerifiedVoter नाम दिया गया है. एक साथ पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 1796 मतदान केंद्रों पर इसकी शुरुआत की जायेगी. इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सूची का प्रकाशन किया जायेगा. यदि किसी का नाम सूची में नहीं है तो वे मौके पर ही बीएलओ को आवेदन सौंपेंगे या ऑनलाइन आवेदन करेंगे. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन ऑनलाइन वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप की एक प्रति लेकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करें, ताकि मतदाता अधिक जागरूक हो सकें.

उपस्थिति के लिए दिखानी होगी ऑनलाइन वोटर स्लिप

पलामू जिला प्रशासन ने सरकारी कर्मचारियों को वोटर हेल्पलाइन पर अलग-अलग निर्देश जारी किये हैं. किसी भी बैठक या कार्यालय में कर्मचारियों को ऑनलाइन वोटर स्लिप दिखानी होगी तभी उनकी उपस्थिति मानी जायेगी. डीसी ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक यह लागू रहेगा ताकि लोगों में जागरूकता लायी जा सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है और सभी मतदाताओं से ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ने की अपील की जा रही है. वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से मतदाताओं को सभी प्रकार की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी.

यह भी पढ़ें: वोटर को जागरूक करेगा संस्कारी मास्टर जी अभियान, सोशल मीडिया पर छाया चुनाव आयोग का वीडियो सीरीज

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: वोटर टर्न आउट बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती, जानिए क्या हो रहे हैं प्रयास

यह भी पढ़ें: झारखंड में वोटर लिस्ट से 6,55,375 मतदाताओं के नाम हटा, जानिए कौन से विधानसभा क्षेत्र में कितने वोटर के नाम हटाए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.