रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी है,क्योंकि कॉर्बेट प्रशासन 15 अक्टूबर से प्रसिद्ध बिजरानी जोन को जंगल सफारी के लिए खोलने जा रहा है, जिसके लिए पार्क प्रशासन ने मार्गों को दुरस्त करने के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है. पार्क आने वाले पर्यटक अब ऑनलाइन बुकिंग कर जंगल सफारी जल्द लुप्त उठा पाएंगे.
कॉर्बेट पार्क में 15 अक्टूबर से पर्यटन गतिविधियां होंगी शुरू: बारिश को देखते हुए 30 जून से कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग पर्यटन जोनों को पर्यटकों की सुरक्षा के चलते हर वर्ष जंगल सफारी और नाइट स्टे के लिए बंद कर दिया जाता है. मानसून के बाद 15 अक्टूबर से पर्यटन गतिविधियां शुरू की जाती हैं. इस वक्त विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के तीन पर्यटन जोन खुले हुए हैं, जो पूरे वर्ष भर खुले रहते हैं, जिसमें गर्जिया, ढेला व झिरना पर्यटन जोन शामिल हैं.
15 नवंबर से खोला जाता है पर्यटन जोन ढिकाला: बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का विश्व प्रसिद्ध पर्यटन जोन ढिकाला 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. 15 नवंबर से ही पार्क के सभी पर्यटन जोनों में ढेला,दुर्गा देवी,बिजरानी, गर्जिया,झिरना पर्यटन जोन में नाइट स्टे की सुविधा भी पर्यटकों के लिए शुरू कर दी जाती है. कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक https://corbettgov.org/ साइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
नये पर्यटन सीजन की तैयारियां शुरू: डिप्टी डायरेक्टर सीटीआर दिगंत नायक ने बताया कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में नये पर्यटन सीजन को शुरू होने में अब कुछ ही समय रह गया है, जिसको लेकर पार्क प्रशासन जंगल सफारी के मार्गों को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. 15 अक्टूबर से प्रसिद्ध बिजरानी जोन जंगल सफारी के लिए खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-