ETV Bharat / state

रांची में निजी कंपनी की तर्ज पर चल रहा ऑनलाइन सट्टा का कारोबार, जांच में जुटी पुलिस - ऑनलाइन सट्टा का कारोबार

Online betting business. रांची में ऑनलाइन सट्टा का बाजार का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. प्राइवेट कंपनी की तरह यह कारोबार चलाया जा रहा है. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है.

Online betting business being run on lines of private company in Ranchi
Online betting business being run on lines of private company in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 29, 2024, 7:13 AM IST

रांचीः राजधानी में ऑनलाइन सट्टा का बाजार निजी कंपनी के तर्ज पर चलाया जा रहा है. सट्टेबाजी के लिए युवाओं को आईटी कंपनी के नाम पर नौकरी भी दी जा रही है. रांची के सदर इलाके में पिछले सप्ताह एक ऐसी ही सट्टा खेलाने वाली कंपनी का पुलिस ने खुलासा किया था, जिसके बाद पुलिस जांच में सट्टा कारोबार को लेकर कई खुलासे हुए हैं.

टारगेट पर युवा, बोकारो में ट्रेनिंग

राजधानी रांची में युवाओं को फांसकर निजी कंपनी की तर्ज पर सट्टा का बाजार चलाया जा रहा है. सट्टा कंपनी में काम करने वाले युवाओं को निजी कंपनी के जैसी फिक्स सैलरी के साथ साथ दूसरी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. सदर थाने की टीम ने बीते रविवार एक ऐसे ही सट्टा कंपनी का खुलासा किया था. इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के दीपाटोली इलाके से ऑनलाइन सट्टा खेलाकर लोगों से ठगी करने वाले जिन सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, उन्होंने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि इस ऑनलाइन सट्टा कंपनी को बोकारो के जरीडीह से हैंडल किया जाता है. इस कंपनी का संचालन जरीडीह बस्ती निवासी बृजमोहन, आनंद, संदीप और अनुराग किया करता है. कंपनी के संचालक जेल गए प्रत्येक आरोपी को हर महीने आठ हजार रुपए बतौर वेतन के रूप में दिया करता था. साथ ही संचालक बृजमोहन ने सातों आरोपियों के रहने और खाने पीने की सारी व्यवस्था की थी. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि ठगी का लक्ष्य पूरा करने पर संचालकों की ओर से अलग से उन्हें कमीशन भी दिया जाता था, ताकि अगली बार ज्यादा ठगी से ज्यादा पैसा अर्न करें. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि संचालक बृजमोहन, आनंद ने ही उन्हें फर्जी एटीएम कार्ड, डिवाइस, लैपटॉप आदि मुहैया कराया था.

संचालकों की तलाश में पुलिस की टीम

ऑनलाइन सट्टा की कंपनी चलाने वाले जरीडीह बस्ती निवासी बृजमोहन, आनंद, संदीप और अनुराग की तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिस इन आरोपियों के बारे में जानकारी इक्ट्ठा कर रही है. इसके लिए रांची सदर पुलिस, बोकारो पुलिस से भी संपर्क की है. इन आरोपियों की कुंडली खंगाला जा रहा है. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उनकी गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह के बारे में पुलिस को और भी जानकारी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः

पड़ोसी से विवाद के कारण साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़, सात साइबर अपराधी गिरफ्तार

धनबाद में एसडीपीओ की बैठकः साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश

जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी अधिकारी बन लोगों को लगाते थे चूना

रांचीः राजधानी में ऑनलाइन सट्टा का बाजार निजी कंपनी के तर्ज पर चलाया जा रहा है. सट्टेबाजी के लिए युवाओं को आईटी कंपनी के नाम पर नौकरी भी दी जा रही है. रांची के सदर इलाके में पिछले सप्ताह एक ऐसी ही सट्टा खेलाने वाली कंपनी का पुलिस ने खुलासा किया था, जिसके बाद पुलिस जांच में सट्टा कारोबार को लेकर कई खुलासे हुए हैं.

टारगेट पर युवा, बोकारो में ट्रेनिंग

राजधानी रांची में युवाओं को फांसकर निजी कंपनी की तर्ज पर सट्टा का बाजार चलाया जा रहा है. सट्टा कंपनी में काम करने वाले युवाओं को निजी कंपनी के जैसी फिक्स सैलरी के साथ साथ दूसरी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. सदर थाने की टीम ने बीते रविवार एक ऐसे ही सट्टा कंपनी का खुलासा किया था. इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के दीपाटोली इलाके से ऑनलाइन सट्टा खेलाकर लोगों से ठगी करने वाले जिन सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, उन्होंने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि इस ऑनलाइन सट्टा कंपनी को बोकारो के जरीडीह से हैंडल किया जाता है. इस कंपनी का संचालन जरीडीह बस्ती निवासी बृजमोहन, आनंद, संदीप और अनुराग किया करता है. कंपनी के संचालक जेल गए प्रत्येक आरोपी को हर महीने आठ हजार रुपए बतौर वेतन के रूप में दिया करता था. साथ ही संचालक बृजमोहन ने सातों आरोपियों के रहने और खाने पीने की सारी व्यवस्था की थी. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि ठगी का लक्ष्य पूरा करने पर संचालकों की ओर से अलग से उन्हें कमीशन भी दिया जाता था, ताकि अगली बार ज्यादा ठगी से ज्यादा पैसा अर्न करें. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि संचालक बृजमोहन, आनंद ने ही उन्हें फर्जी एटीएम कार्ड, डिवाइस, लैपटॉप आदि मुहैया कराया था.

संचालकों की तलाश में पुलिस की टीम

ऑनलाइन सट्टा की कंपनी चलाने वाले जरीडीह बस्ती निवासी बृजमोहन, आनंद, संदीप और अनुराग की तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिस इन आरोपियों के बारे में जानकारी इक्ट्ठा कर रही है. इसके लिए रांची सदर पुलिस, बोकारो पुलिस से भी संपर्क की है. इन आरोपियों की कुंडली खंगाला जा रहा है. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उनकी गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह के बारे में पुलिस को और भी जानकारी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः

पड़ोसी से विवाद के कारण साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़, सात साइबर अपराधी गिरफ्तार

धनबाद में एसडीपीओ की बैठकः साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश

जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी अधिकारी बन लोगों को लगाते थे चूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.