ETV Bharat / state

न कोई OTP न कोई मैसेज, महिला के बैंक खाते से उड़ा लिए 2.25 लाख रुपए - Fraud in Kuchaman CIty - FRAUD IN KUCHAMAN CITY

Online banking fraud, कुचामन सिटी के मकराना में एक महिला के खाते से तीन बार में 2.25 लाख कट गए. महिला का दावा है कि उसे न तो कोई ओटीपी आया न ही पैसे कटने का कोई नोटिफिकेश या मैसेज आया. पीड़ित महिला ने साइबर सेल में शिकायत दी है.

Fraud in Kuchaman CIty
महिला के बैंक खाते से उड़े 2.25 लाख (ETV Bharat Kuchaman CIty)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 5:10 PM IST

महिला के बैंक खाते से उड़े 2.25 लाख (ETV Bharat Kuchaman CIty)

कुचामन सिटी. जिले के मकराना में बिना ओटीपी, नोटिफिकेशन के महिला के अकाउंट से 2.25 लाख रुपए निकाल लिए गए. फ्रॉड होने की आशंका पर पीड़ित महिला ने ऑनलाइन साइबर क्राइम सेल में मामला दर्ज करवाया है. स्थानीय पुलिस को भी इसकी शिकायत पेश की है.

लोगों से की ये अपील : बैंक प्रबंधक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत को उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है. खाता धारक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो, इसलिए पुलिस जांच में सहयोग किया जाएगा. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर, ओटीपी साझा नहीं करनी चाहिए. किसी भी अनजान संदिग्ध कॉल करने वाले को अपनी पर्सनल जानकारी कभी नहीं साझा करनी चाहिए. मोबाइल फोन पर किसी भी संदिग्ध यूआरएल लिंक पर क्लिक करने से बचें. अनजान व्यक्ति की सलाह पर कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड नहीं करें. यदि ठगी के शिकार हो जाते हैं तो तुरंत इसकी सूचना अपने बैंक और स्थानीय पुलिस को दें.

पढ़ें. भिवाड़ी जिला पुलिस का ठगों के खिलाफ बड़ा एक्शन, 5 साइबर ठग गिरफ्तार

तीन बार में कटे 2.25 लाख रुपए : पीड़िता संजू कुमारी ने बताया कि बैंक खाते का पासबुक अपडेट कराने पहुंचे तो खाता से पैसे निकालने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से भी की. पीड़िता ने बैंक मेनेजर को बताया कि उनके अकाउंट में करीब 3 लाख रुपए थे. शनिवार को पैसे निकालने पहुंचे तो बैंक पासबुक में एंट्री करवाई. एंट्री में 55 हजार और 30 मई को दो बार 85 हजार का दो ट्रांजेक्शन होना पाया. बैंक अकाउंट से रुपयों की अवैध निकासी से संबंधित उनके मोबाइल पर कोई ओटीपी या मैसेज नहीं आया. निकासी की जानकारी घटना के तुरंत बाद नहीं, बल्कि रेगुलर पासबुक अपडेट कराने पर मिली. महिला की रिपोर्ट पर साइबर सेल ने कार्रवाई शुरू कर दी हे. साइबर सेल ने फ्रॉड होने की शिकायत ऑनलाइन मकराना थाना को भी दी है.

महिला के बैंक खाते से उड़े 2.25 लाख (ETV Bharat Kuchaman CIty)

कुचामन सिटी. जिले के मकराना में बिना ओटीपी, नोटिफिकेशन के महिला के अकाउंट से 2.25 लाख रुपए निकाल लिए गए. फ्रॉड होने की आशंका पर पीड़ित महिला ने ऑनलाइन साइबर क्राइम सेल में मामला दर्ज करवाया है. स्थानीय पुलिस को भी इसकी शिकायत पेश की है.

लोगों से की ये अपील : बैंक प्रबंधक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत को उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है. खाता धारक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो, इसलिए पुलिस जांच में सहयोग किया जाएगा. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर, ओटीपी साझा नहीं करनी चाहिए. किसी भी अनजान संदिग्ध कॉल करने वाले को अपनी पर्सनल जानकारी कभी नहीं साझा करनी चाहिए. मोबाइल फोन पर किसी भी संदिग्ध यूआरएल लिंक पर क्लिक करने से बचें. अनजान व्यक्ति की सलाह पर कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड नहीं करें. यदि ठगी के शिकार हो जाते हैं तो तुरंत इसकी सूचना अपने बैंक और स्थानीय पुलिस को दें.

पढ़ें. भिवाड़ी जिला पुलिस का ठगों के खिलाफ बड़ा एक्शन, 5 साइबर ठग गिरफ्तार

तीन बार में कटे 2.25 लाख रुपए : पीड़िता संजू कुमारी ने बताया कि बैंक खाते का पासबुक अपडेट कराने पहुंचे तो खाता से पैसे निकालने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से भी की. पीड़िता ने बैंक मेनेजर को बताया कि उनके अकाउंट में करीब 3 लाख रुपए थे. शनिवार को पैसे निकालने पहुंचे तो बैंक पासबुक में एंट्री करवाई. एंट्री में 55 हजार और 30 मई को दो बार 85 हजार का दो ट्रांजेक्शन होना पाया. बैंक अकाउंट से रुपयों की अवैध निकासी से संबंधित उनके मोबाइल पर कोई ओटीपी या मैसेज नहीं आया. निकासी की जानकारी घटना के तुरंत बाद नहीं, बल्कि रेगुलर पासबुक अपडेट कराने पर मिली. महिला की रिपोर्ट पर साइबर सेल ने कार्रवाई शुरू कर दी हे. साइबर सेल ने फ्रॉड होने की शिकायत ऑनलाइन मकराना थाना को भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.