लखनऊ : राजधानी में धरना, प्रदर्शन, धार्मिक कार्यक्रम और मैराथन दौड़ की अनुमति लेने के लिए अब थानों और पुलिस अफसरों के ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने अब इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. 31 मार्च के बाद ऑफलाइन आवेदन किसी भी थाना या पुलिस चौकी पर स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसके लिए ऑनलाइन अनुमति लेनी होगी.
राजधानी पुलिस की प्रवक्ता डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि, लखनऊ में धरना-प्रदर्शन, धार्मिक आयोजनों को करने, मैराथन दौड़ की अनुमति लेने के लिए अब तक पुलिस चौकी से लेकर पुलिस उपायुक्त कार्यालय तक अनुमति लेनी पड़ती थी. इस प्रक्रिया में समय अधिक लगता था, लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने से एक ही दिन में अनुमति दी जाएगी. वेबसाइट की नागरिक सेवाएं कॉलम में जाकर सिर्फ क्लिक करना होगा. इसके तुरंत बाद कुछ बिंदु सामने आ जाएंगे. अनुमति संबंधित बिंदु को क्लिक कर आसानी से अपना आवेदन किया जा सकेगा.
डीसीपी के मुताबिक, अनुमति आवेदन करने के लिए https://Lucknowpolice.up.gov.in में जाकर रजिस्टर करना होगा. आवेदन करने में कोई कठिनाई आने पर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी किये गये नम्बरों 7309979797, 9454405396, 8887979187 पर वार्ता की जा सकेगी. इस व्यवस्था को लागू करने से पहले दो से तीन बार वेबसाइट पर इसकी जांच की जा चुकी है.