ETV Bharat / state

प्याज की रॉकेट छलांग, बढ़ती कीमतों से हिली सरकार, समझिये महंगाई का पूरा खेल - Onion prices hike

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 7:02 AM IST

Updated : Jun 23, 2024, 7:37 AM IST

देश में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर प्याज रॉकेट की रफ्तार से भागने लगी है. इंदौर मंडी में 10 रुपये प्रति किलो बिकने वाले प्याज के भाव अब 40 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. आखिर क्यों प्याज के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं? जानिये इस आर्टिकल में.

ONION PRICES HIKE
एमपी में महंगी हुई प्याज (Etv Bharat)

इंदौर। इस साल भीषण गर्मी के कारण जहां आम लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. वहीं, अब गर्मी प्याज के आसमान छूते दामों की भी वजह बन गई है. स्थिति यह है कि इस बार फसल खराब होने के साथ गर्मी के कारण प्याज के खराब होने के चलते मंडी में प्याज की आवक घट गई है. इंदौर की आलू प्याज मंडी में स्थिति यह है कि जो प्याज ₹10 प्रति किलो के भाव से नहीं बिकता था, उसके भाव अब ₹40 किलो हो चुके हैं. वहीं, इस साल आवक घटने के कारण प्याज के दाम में लगातार तेजी बने रहने की आशंका है. नतीजतन बारिश शुरू होते ही प्याज के आयात की मांग भी शुरू हो गई है.

इंदौर मंडी में 40 रुपये प्रति किलो पहुंची प्याज की कीमत (Etv Bharat)

इंदौर मंडी में 40 रुपये किलो पहुंचे दाम

दरअसल देश के अन्य इलाकों की तरह ही इंदौर में प्याज के भावों में एक बार फिर आग लगी है. पिछले 15 दिनों में एकाएक प्याज के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. जहां कुछ महीने पहले ₹10 किलो बिकने वाली प्याज फुटकर बाजार में ₹35 से ₹40 किलो बिक रही है. वही मंडी में अच्छी सुपर प्याज 30 से 35 रुपए किलो तक मिल पा रही है. इस हिसाब से खेरची में सुपर प्याज के भाव 40 तक रुपए और मीडियम प्याज 30 से 35 रुपए किलो तक हो गए हैं.

हाफ सेंचुरी लगा सकती है प्याज की कीमत

आलू प्याज मंडी के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग की माने तो इस सीजन के अगले 15 दिनों में प्याज 50 रुपए किलो तक हो सकते है. वहीं, ग्राहकों का कहना है कि पहले 10 किलो एक साथ प्याज खरीदी करते थे लेकिन अब 1 किलो प्याज खरीदने में भी सोचना पड़ रहा है. हालांकि बरसात में प्याज के पकोड़े व सलाद के रूप में अधिक प्याज उपयोग में आती है जिसके चलते लोग इस बार बारिश के सीजन में प्याज के पकोड़े खाने से मेहरूम रह जाएंगे.

Also Read:

सब्जी और फलों पर चढ़ा महंगाई का रंग, भोपाल मंडी में उड़द 8000 और मक्का 12000 प्रति क्विंटल के पार - mp Mandi Bhav

करोड़पति बनने की गारंटी है यह फसल! विस्फोटक पैदावार, नोट गिनते-गिनते थक जाओगे - chhindwara kumhra farming

'सोने' की गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1 लाख के पार जाएगी चांदी, महंगाई पर सबसे बड़ा खुलासा - Gold Silver Price hike

मंडी में घटी प्याज की आवक

दरअसल प्याज के दाम बढ़ने की एक अन्य वजह बरसात के चलते प्याज खराब होने के आशंका है. यही वजह है कि मंडियों में प्याज की आवक कम हो गई है. फिलहाल इंदौर की मंडी में प्रतिदिन 50 से 60000 बोरी प्याज आई थी जो घटकर 25 से 30000 रह गई है. मंडी में भी प्याज के दाम बढ़ाने के कारण प्याज के व्यापारी भी इसकी सीमित खरीदारी कर पा रहे हैं. जिसका असर प्याज के ग्राहकों पर भी पड़ रहा है. जो अब सरकार से प्याज के आयात की मांग करने लगे हैं.

इंदौर। इस साल भीषण गर्मी के कारण जहां आम लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. वहीं, अब गर्मी प्याज के आसमान छूते दामों की भी वजह बन गई है. स्थिति यह है कि इस बार फसल खराब होने के साथ गर्मी के कारण प्याज के खराब होने के चलते मंडी में प्याज की आवक घट गई है. इंदौर की आलू प्याज मंडी में स्थिति यह है कि जो प्याज ₹10 प्रति किलो के भाव से नहीं बिकता था, उसके भाव अब ₹40 किलो हो चुके हैं. वहीं, इस साल आवक घटने के कारण प्याज के दाम में लगातार तेजी बने रहने की आशंका है. नतीजतन बारिश शुरू होते ही प्याज के आयात की मांग भी शुरू हो गई है.

इंदौर मंडी में 40 रुपये प्रति किलो पहुंची प्याज की कीमत (Etv Bharat)

इंदौर मंडी में 40 रुपये किलो पहुंचे दाम

दरअसल देश के अन्य इलाकों की तरह ही इंदौर में प्याज के भावों में एक बार फिर आग लगी है. पिछले 15 दिनों में एकाएक प्याज के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. जहां कुछ महीने पहले ₹10 किलो बिकने वाली प्याज फुटकर बाजार में ₹35 से ₹40 किलो बिक रही है. वही मंडी में अच्छी सुपर प्याज 30 से 35 रुपए किलो तक मिल पा रही है. इस हिसाब से खेरची में सुपर प्याज के भाव 40 तक रुपए और मीडियम प्याज 30 से 35 रुपए किलो तक हो गए हैं.

हाफ सेंचुरी लगा सकती है प्याज की कीमत

आलू प्याज मंडी के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग की माने तो इस सीजन के अगले 15 दिनों में प्याज 50 रुपए किलो तक हो सकते है. वहीं, ग्राहकों का कहना है कि पहले 10 किलो एक साथ प्याज खरीदी करते थे लेकिन अब 1 किलो प्याज खरीदने में भी सोचना पड़ रहा है. हालांकि बरसात में प्याज के पकोड़े व सलाद के रूप में अधिक प्याज उपयोग में आती है जिसके चलते लोग इस बार बारिश के सीजन में प्याज के पकोड़े खाने से मेहरूम रह जाएंगे.

Also Read:

सब्जी और फलों पर चढ़ा महंगाई का रंग, भोपाल मंडी में उड़द 8000 और मक्का 12000 प्रति क्विंटल के पार - mp Mandi Bhav

करोड़पति बनने की गारंटी है यह फसल! विस्फोटक पैदावार, नोट गिनते-गिनते थक जाओगे - chhindwara kumhra farming

'सोने' की गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1 लाख के पार जाएगी चांदी, महंगाई पर सबसे बड़ा खुलासा - Gold Silver Price hike

मंडी में घटी प्याज की आवक

दरअसल प्याज के दाम बढ़ने की एक अन्य वजह बरसात के चलते प्याज खराब होने के आशंका है. यही वजह है कि मंडियों में प्याज की आवक कम हो गई है. फिलहाल इंदौर की मंडी में प्रतिदिन 50 से 60000 बोरी प्याज आई थी जो घटकर 25 से 30000 रह गई है. मंडी में भी प्याज के दाम बढ़ाने के कारण प्याज के व्यापारी भी इसकी सीमित खरीदारी कर पा रहे हैं. जिसका असर प्याज के ग्राहकों पर भी पड़ रहा है. जो अब सरकार से प्याज के आयात की मांग करने लगे हैं.

Last Updated : Jun 23, 2024, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.