ETV Bharat / state

लातेहार में नदी में डूबे दो युवकः एक की मौत, दूसरा लापता - Youth drowning in river - YOUTH DROWNING IN RIVER

Two youth drowning in river. लातेहार में नदी में दो युवक डूब गये. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है. वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है. ये पूरा मामला बालूमाथ थाना क्षेत्र का है.

One youth died and another missing after drowning in river in Latehar
लातेहार में नदी में डूबे युवक की तलाश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 13, 2024, 5:24 PM IST

लातेहारः जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र में नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए. इनमें एक युवक मोहम्मद शाहबाज अंसारी का शव बरामद हुआ है जबकि दूसरा युवक फरहान अंसारी लापता है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचकर दूसरे युवक को खोजने का प्रयास कर रहे हैं.

मंगलवार को बालूमाथ के जिपुआ गांव निवासी चचेरे भाई फरहान और शाहबाज दामोदर नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान ही दोनों युवक गहरे पानी में उतर गए और नदी के तेज बहाव में बह गए. घटना के बाद नदी के किनारे उपस्थित कुछ लोगों ने जब शोर मचाया तो बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर नदी में डूबे युवकों की खोजबीन आरंभ कर दी. ग्रामीणों ने इस दौरान घटनास्थल से थोड़ी दूर पर मोहम्मद शाहबाज का शव बरामद कर लिया जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी है.

One youth died and another missing after drowning in river in Latehar
नदी में युवक की तलाश में लगी मशीन (ETV Bharat)

आपस में चचेरे भाई हैं दोनों युवक

नदी में डूबे दोनों युवक आपस में चचेरे भाई हैं. बताया जाता है कि दोनों युवकों में काफी अच्छी दोस्ती भी थी. मंगलवार को दोनों एक साथ घर से नदी में नहाने के लिए निकले थे. नहाने के दौरान ही इनमें एक युवक नदी की तेज धार में बहने लगा तो दूसरा युवक उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन नदी की धार इतनी तेज थी कि दोनों युवक नदी में बह गए.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस के टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है. थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने बताया कि एक युवक की मौत की सूचना है, जबकि दूसरा लापता है. दूसरे युवक की तलाश जारी है. बता दें कि बालूमाथ थाना क्षेत्र में रविवार की रात में भी तीन लोग डूब गए थे.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में नदी की धारा में बह गए तीन ग्रामीण और लगभग 50 बकरियां, तलाश जारी - 3 villagers swept away in Latehar

इसे भी पढ़ें- रांची के जुमार नदी में डूबा स्कूली छात्र, हॉस्टल से भागकर दोस्तों संग गया था जा रहा था घूमने - student drowned in jumaar river

इसे भी पढ़ें- पलामू के मजदूर की रामगढ़ में मौत, तालाब में डूबने से गई जान, घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया शव - Labourer drowned in Ramgarh

लातेहारः जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र में नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए. इनमें एक युवक मोहम्मद शाहबाज अंसारी का शव बरामद हुआ है जबकि दूसरा युवक फरहान अंसारी लापता है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचकर दूसरे युवक को खोजने का प्रयास कर रहे हैं.

मंगलवार को बालूमाथ के जिपुआ गांव निवासी चचेरे भाई फरहान और शाहबाज दामोदर नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान ही दोनों युवक गहरे पानी में उतर गए और नदी के तेज बहाव में बह गए. घटना के बाद नदी के किनारे उपस्थित कुछ लोगों ने जब शोर मचाया तो बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर नदी में डूबे युवकों की खोजबीन आरंभ कर दी. ग्रामीणों ने इस दौरान घटनास्थल से थोड़ी दूर पर मोहम्मद शाहबाज का शव बरामद कर लिया जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी है.

One youth died and another missing after drowning in river in Latehar
नदी में युवक की तलाश में लगी मशीन (ETV Bharat)

आपस में चचेरे भाई हैं दोनों युवक

नदी में डूबे दोनों युवक आपस में चचेरे भाई हैं. बताया जाता है कि दोनों युवकों में काफी अच्छी दोस्ती भी थी. मंगलवार को दोनों एक साथ घर से नदी में नहाने के लिए निकले थे. नहाने के दौरान ही इनमें एक युवक नदी की तेज धार में बहने लगा तो दूसरा युवक उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन नदी की धार इतनी तेज थी कि दोनों युवक नदी में बह गए.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस के टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है. थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने बताया कि एक युवक की मौत की सूचना है, जबकि दूसरा लापता है. दूसरे युवक की तलाश जारी है. बता दें कि बालूमाथ थाना क्षेत्र में रविवार की रात में भी तीन लोग डूब गए थे.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में नदी की धारा में बह गए तीन ग्रामीण और लगभग 50 बकरियां, तलाश जारी - 3 villagers swept away in Latehar

इसे भी पढ़ें- रांची के जुमार नदी में डूबा स्कूली छात्र, हॉस्टल से भागकर दोस्तों संग गया था जा रहा था घूमने - student drowned in jumaar river

इसे भी पढ़ें- पलामू के मजदूर की रामगढ़ में मौत, तालाब में डूबने से गई जान, घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया शव - Labourer drowned in Ramgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.