छपरा: बिहार के छपरा के कोपा थाना क्षेत्र स्थित मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक का कहर देखने को मिला है. यहां बेलगाम ट्रक ने एक साथ बाजार जा रही चार महिलाओं को कुचल दिया, जिससे एक महिला की मौत हो गई. वहीं अन्य तीन महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना कोपा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर घटी है. मृत महिला कोपा थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव निवासी नरेश राय की 45 वर्षीय गोलू देवी है.
थाने से 100 मीटर की दूरी पर कुचला: वहीं घायल महिलाओं में चिंता देवी, कुंती देवी और कुंती देवी शामिल है. सभी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस संदर्भ में घायल के परिजनों ने बताया कि सभी महिलाएं एक साथ कोपा बाजार के लिए गांव से निकली थी. उसी बीच थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गई. जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ा: वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है. साथ ही मौके पर पहुंची कोपा पुलिस के द्वारा ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने मृत गोलू देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों वालों को सौंप दिया है.
पढ़ें-छपरा में सड़क हादसा, ट्रैक्टर चालक की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी थी टक्कर