ETV Bharat / state

व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की छवि खराब की कोशिश, ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार - Nand Gopal Gupta - NAND GOPAL GUPTA

व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज करके कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को बदनाम करने के आरोप पुलिस ने रविवार को ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 10:51 PM IST

Updated : May 27, 2024, 6:34 AM IST

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज करके कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को बदनाम करने को लेकर लिखित शिकायत दो दिन पहले पुलिस को दी गयी थी. मंत्री नंदी ने कोतवाली थाना में इसकी एफआईआर कराई थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच के बाद पुलिस ने ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मैसेज करने वालों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि 24 मई को व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप में मैसेज प्रसारित होता है, जिस ग्रुप का नाम शंकरगढ़ नारीवारी चाकघाट न्यूज मैसेज में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पत्नी राजनीतिक उपेक्षा कहते हुए वोट के माध्यम से जवाब देने की बात कही गई थी. इसके बाद ग्रुप एडमिन प्रमोद बाबू झा और मैसेज प्रसारित करने वाले के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर कराई गई थी. साथ ही राजनीतिक विरोधियों की इस लिखित तहरीर में बात कही थी.

एफआईआर के बाद पुलिस ने बीती रात ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया. मैसेज करने वाले की पहचान पप्पू के रूप में हुई है, जो एक कांग्रेसी नेता के कारोबार को देखता है. मंत्री नदी का आरोप है कि कांग्रेस नेता के कारोबार को देखने वाला और जिनका पूरा परिवार कांग्रेस से जुड़ा है, तो इससे उनकी पृष्ठभूमि पर अंदाजा लगाया जा सकता है और इसकी गहन जांच कर पुलिस विधि कार्रवाई करें. वहीं, पुलिस का कहना है कि ग्रुप में मैसेज डालने वाले की लगातार तलाश जारी है. जल्दी उसको गिरफ्तार कर उसे पर विधिक कार्रवाई की.

दिनांक 25 मई, 2024 को प्रयागराज में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के मतदान के ठीक एक दिन पूर्व 24 मई को सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सएप के एक ग्रुप शंकरगढ़ नारीबारी चाकघाट न्यूज पर एक मैसेज प्रसारित किया गया. मैसेज में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और उनकी पत्नी श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी (पूर्व महापौर प्रयागराज) की राजनीतिक उपेक्षा की बात कहते हुए वोट के माध्यम से जवाब देने की बात कही गई.

यह भी पढ़ें: मंत्री नंदी बोले- तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां रसातल में चली गईं, सपा को सनातन का विरोध विरासत में मिला

यह भी पढें: यूपी में उद्योगों को बढ़ावा: उद्यमियों को 70.91 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज करके कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को बदनाम करने को लेकर लिखित शिकायत दो दिन पहले पुलिस को दी गयी थी. मंत्री नंदी ने कोतवाली थाना में इसकी एफआईआर कराई थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच के बाद पुलिस ने ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मैसेज करने वालों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि 24 मई को व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप में मैसेज प्रसारित होता है, जिस ग्रुप का नाम शंकरगढ़ नारीवारी चाकघाट न्यूज मैसेज में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पत्नी राजनीतिक उपेक्षा कहते हुए वोट के माध्यम से जवाब देने की बात कही गई थी. इसके बाद ग्रुप एडमिन प्रमोद बाबू झा और मैसेज प्रसारित करने वाले के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर कराई गई थी. साथ ही राजनीतिक विरोधियों की इस लिखित तहरीर में बात कही थी.

एफआईआर के बाद पुलिस ने बीती रात ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया. मैसेज करने वाले की पहचान पप्पू के रूप में हुई है, जो एक कांग्रेसी नेता के कारोबार को देखता है. मंत्री नदी का आरोप है कि कांग्रेस नेता के कारोबार को देखने वाला और जिनका पूरा परिवार कांग्रेस से जुड़ा है, तो इससे उनकी पृष्ठभूमि पर अंदाजा लगाया जा सकता है और इसकी गहन जांच कर पुलिस विधि कार्रवाई करें. वहीं, पुलिस का कहना है कि ग्रुप में मैसेज डालने वाले की लगातार तलाश जारी है. जल्दी उसको गिरफ्तार कर उसे पर विधिक कार्रवाई की.

दिनांक 25 मई, 2024 को प्रयागराज में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के मतदान के ठीक एक दिन पूर्व 24 मई को सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सएप के एक ग्रुप शंकरगढ़ नारीबारी चाकघाट न्यूज पर एक मैसेज प्रसारित किया गया. मैसेज में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और उनकी पत्नी श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी (पूर्व महापौर प्रयागराज) की राजनीतिक उपेक्षा की बात कहते हुए वोट के माध्यम से जवाब देने की बात कही गई.

यह भी पढ़ें: मंत्री नंदी बोले- तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टियां रसातल में चली गईं, सपा को सनातन का विरोध विरासत में मिला

यह भी पढें: यूपी में उद्योगों को बढ़ावा: उद्यमियों को 70.91 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा

Last Updated : May 27, 2024, 6:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.