ETV Bharat / state

नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर, सरोवर नगरी में वन वे ट्रैफिक लागू, फॉलो करें ये रूट - Nainital Traffic Route - NAINITAL TRAFFIC ROUTE

One Way Traffic Plan in Nainital सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों के जरूरी खबर है. अब पर्यटकों के वाहनों को कालाढूंगी मार्ग से नैनीताल शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. पर्यटक अब हल्द्वानी मार्ग से नैनीताल आ सकेंगे. नैनीताल शहर को जाम मुक्त रखने के लिए पुलिस ने वन वे व्यवस्था शुरू की है.

One Way Traffic Plan in Nainital
सरोवर नगरी में वन वे लागू
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 24, 2024, 9:27 AM IST

नैनीताल: वीकेंड और पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने अब नया ट्रैफिक प्लान बनाया है. जिसके तहत नैनीताल आने वाले पर्यटकों को नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे से शहर में प्रवेश मिलेगा. जो पर्यटक दिल्ली, गुरुग्राम, मुरादाबाद की तरफ से कालाढूंगी मार्ग होते हुए नैनीताल में प्रवेश करना चाहते हैं, उन पर पुलिस ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. अब उन्हें दूसरे मार्ग से जाना होगा.

नैनीताल एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया पर्यटन सीजन के दौरान लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए हाईकोर्ट के निर्देश पर ट्रायल बेस पर वन वे व्यवस्था की शुरुआत की गई है. जिसके तहत हल्द्वानी मार्ग से नैनीताल शहर में प्रवेश करने और कालाढूंगी मार्ग से शहर से बाहर जाने की व्यवस्था का प्लान प्राथमिक रूप से बनाया गया है. पुलिस प्रशासन इस ट्रैफिक प्लान को हाईकोर्ट के समक्ष रख चुकी है. जिसके आधार पर अब ट्रायल किया जा रहा है.

अगर ट्रायल सफल रहा तो आने वाले पर्यटक सीजन के दौरान इसी प्लान को लागू किया जाएगा. जिससे नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र में जाम की स्थिति न बने और पर्यटकों को आसानी से नैनीताल शहर का भ्रमण कराया जा सके. नैनीताल पुलिस की ओर से बनाए गए पहले दिन के ट्रायल के आधार पर रविवार यानी 24 मार्च को सुबह 8 बजे 24 मार्च की सुबह 8 बजे तक वन वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी.

टूरिस्ट वाहनों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था-

  • हल्द्वानी-काठगोदाम मार्ग से ही टूरिस्ट वाहनों को नैनीताल शहर में प्रवेश कराया जाएगा.
  • नैनीताल शहर से बाहर जाने वाले टूरिस्ट वाहनों को नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग से ही वापस भेजा जाएगा.
  • किसी भी टूरिस्ट वाहन को कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग से नैनीताल शहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

वहीं, नैनीताल एसपी सिटी हरबंस सिंह ने नैनीताल घूमने आ रहे सभी पर्यटकों से अपील की है कि वो रूट देखकर ही निकलें. ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं, माना जा रहा है कि अगर यह ट्रायल सफल होता है तो आने वाले समय में लोगों को नैनीताल में जाम के झाम से नहीं जूझना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-

नैनीताल: वीकेंड और पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने अब नया ट्रैफिक प्लान बनाया है. जिसके तहत नैनीताल आने वाले पर्यटकों को नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे से शहर में प्रवेश मिलेगा. जो पर्यटक दिल्ली, गुरुग्राम, मुरादाबाद की तरफ से कालाढूंगी मार्ग होते हुए नैनीताल में प्रवेश करना चाहते हैं, उन पर पुलिस ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. अब उन्हें दूसरे मार्ग से जाना होगा.

नैनीताल एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया पर्यटन सीजन के दौरान लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए हाईकोर्ट के निर्देश पर ट्रायल बेस पर वन वे व्यवस्था की शुरुआत की गई है. जिसके तहत हल्द्वानी मार्ग से नैनीताल शहर में प्रवेश करने और कालाढूंगी मार्ग से शहर से बाहर जाने की व्यवस्था का प्लान प्राथमिक रूप से बनाया गया है. पुलिस प्रशासन इस ट्रैफिक प्लान को हाईकोर्ट के समक्ष रख चुकी है. जिसके आधार पर अब ट्रायल किया जा रहा है.

अगर ट्रायल सफल रहा तो आने वाले पर्यटक सीजन के दौरान इसी प्लान को लागू किया जाएगा. जिससे नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र में जाम की स्थिति न बने और पर्यटकों को आसानी से नैनीताल शहर का भ्रमण कराया जा सके. नैनीताल पुलिस की ओर से बनाए गए पहले दिन के ट्रायल के आधार पर रविवार यानी 24 मार्च को सुबह 8 बजे 24 मार्च की सुबह 8 बजे तक वन वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी.

टूरिस्ट वाहनों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था-

  • हल्द्वानी-काठगोदाम मार्ग से ही टूरिस्ट वाहनों को नैनीताल शहर में प्रवेश कराया जाएगा.
  • नैनीताल शहर से बाहर जाने वाले टूरिस्ट वाहनों को नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग से ही वापस भेजा जाएगा.
  • किसी भी टूरिस्ट वाहन को कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग से नैनीताल शहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

वहीं, नैनीताल एसपी सिटी हरबंस सिंह ने नैनीताल घूमने आ रहे सभी पर्यटकों से अपील की है कि वो रूट देखकर ही निकलें. ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं, माना जा रहा है कि अगर यह ट्रायल सफल होता है तो आने वाले समय में लोगों को नैनीताल में जाम के झाम से नहीं जूझना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.