ETV Bharat / state

थर्मल पावर प्लांट की सप्लाई लाइन में आया फाल्ट, एक इकाई को किया गया शट डाउन - power supply disrupted - POWER SUPPLY DISRUPTED

झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में विद्युत सप्लाई लाइन में अचानक फाल्ट आ जाने के कारण पावर प्लांट की दोनों इकाइयों को बंद करना पड़ा. हालांकि, कुछ देर बाद एक इकाई को चालू कर दिया गया है. बिजली उत्पादन ठप होने से जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली नहीं पहुंच रही है.

थर्मल पावर प्लांट की एक इकाई बंद
थर्मल पावर प्लांट की एक इकाई बंद (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 19, 2024, 5:05 PM IST

झालावाड़. जिले के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट से विद्युत प्रसारण निगम तक जाने वाली 400 केवी विद्युत सप्लाई लाइन में अचानक फाल्ट आ गया. इसके चलते पावर प्लांट की दोनों इकाइयों को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा. बाद में उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद प्लांट की सिर्फ एक इकाई को शुरू कर 220 केवी लाइन से विद्युत प्रसारण शुरू किया गया है.

मामले में जानकारी देते हुए कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के सहायक अभियंता अजय विजयवर्गीय ने बताया कि प्लांट से वितरण निगम तक जाने वाली 400 केवी सप्लाई लाइन में अचानक फाल्ट आ गया था, जिसके चलते प्लांट की दोनों इकाई को बंद करना पड़ा. ऐसे में बाद में निगम के निर्देश पर प्लांट की सिंगल यूनिट को कम लोड पर शुरू कर विद्युत उत्पादन चालू करवाया दिया गया है. सहायक अभियंता ने बताया कि फिलहाल पावर प्लांट से विधुत को 220 केवी लाइन पर प्रसारित किया जा रहा है. एहतियातन कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की एक ही यूनिट संचालित की जा रही है. फॉल्ट ठीक हो जाने के बाद विद्युत वितरण और प्रसारण निगम के अगले निर्देश पर दोनों यूनिट को फुल लोड पर संचालित कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में फिर बढ़ेगी पावर कट की समस्या! 600 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप - KALISINDH THERMAL POWER PLANT

ग्रामीणों ने दिया धरना : इधर थर्मल पावर प्लांट की सप्लाई में अचानक आए फाल्ट से इसका प्रभाव झालावाड़ जिले में हो रही विद्युत सप्लाई पर देखने को मिला. जिले के मनोहरथाना, अकलेरा, असनावर, भिलवाडी सहित ग्रामीण अंचल के दर्जनों गांवों में ग्रामीणों को ब्लैक आउट का सामना करना पड़ा. वहीं, उमस भरी गर्मी में लोग परेशान होते नजर आए. ब्लैकआउट से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को डिस्कॉम कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन भी किया. जिले के असनावर कस्बे में ग्राम वासियों ने 24 घंटे में विद्युत सप्लाई सुचारु न होने पर धरना प्रदर्शन तथा डिस्कॉम कार्यालय पर ताला जड़ने की बात कही है.

झालावाड़. जिले के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट से विद्युत प्रसारण निगम तक जाने वाली 400 केवी विद्युत सप्लाई लाइन में अचानक फाल्ट आ गया. इसके चलते पावर प्लांट की दोनों इकाइयों को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा. बाद में उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद प्लांट की सिर्फ एक इकाई को शुरू कर 220 केवी लाइन से विद्युत प्रसारण शुरू किया गया है.

मामले में जानकारी देते हुए कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के सहायक अभियंता अजय विजयवर्गीय ने बताया कि प्लांट से वितरण निगम तक जाने वाली 400 केवी सप्लाई लाइन में अचानक फाल्ट आ गया था, जिसके चलते प्लांट की दोनों इकाई को बंद करना पड़ा. ऐसे में बाद में निगम के निर्देश पर प्लांट की सिंगल यूनिट को कम लोड पर शुरू कर विद्युत उत्पादन चालू करवाया दिया गया है. सहायक अभियंता ने बताया कि फिलहाल पावर प्लांट से विधुत को 220 केवी लाइन पर प्रसारित किया जा रहा है. एहतियातन कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की एक ही यूनिट संचालित की जा रही है. फॉल्ट ठीक हो जाने के बाद विद्युत वितरण और प्रसारण निगम के अगले निर्देश पर दोनों यूनिट को फुल लोड पर संचालित कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में फिर बढ़ेगी पावर कट की समस्या! 600 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप - KALISINDH THERMAL POWER PLANT

ग्रामीणों ने दिया धरना : इधर थर्मल पावर प्लांट की सप्लाई में अचानक आए फाल्ट से इसका प्रभाव झालावाड़ जिले में हो रही विद्युत सप्लाई पर देखने को मिला. जिले के मनोहरथाना, अकलेरा, असनावर, भिलवाडी सहित ग्रामीण अंचल के दर्जनों गांवों में ग्रामीणों को ब्लैक आउट का सामना करना पड़ा. वहीं, उमस भरी गर्मी में लोग परेशान होते नजर आए. ब्लैकआउट से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को डिस्कॉम कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन भी किया. जिले के असनावर कस्बे में ग्राम वासियों ने 24 घंटे में विद्युत सप्लाई सुचारु न होने पर धरना प्रदर्शन तथा डिस्कॉम कार्यालय पर ताला जड़ने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.