ETV Bharat / state

कोरिया में एक पेड़ मां के नाम अभियान, जिला प्रशासन ने किया पौधारोपण, हर साल पौधा लगाने का रखा लक्ष्य - EK Ped maa ke naam Abhiyaan

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 11, 2024, 7:43 PM IST

EK Ped maa ke naam Abhiyaan छत्तीसगढ़ में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत हुई.कोरिया जिले में अभियान के तहत बड़े पैमाने में पौधारोपण किया गया.इस दौरान जिला प्रशासन के अफसर भी मौजूद रहे.

EK Ped maa ke naam Abhiyaan
कोरिया में एक पेड़ मां के नाम अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरिया: सोनहत विकासखण्ड के ग्राम आनंदपुर में वन मंडल कोरिया में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने पौधरोपण के अवसर पर विचार साझा करते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधे का बड़ा महत्व है. प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप हम सब जिले में मां के नाम एक पौधा लगा रहे हैं. सभी विभागों को पौधा लगाने के निर्देश दिए गए हैं.लंगेह ने बताया कि जिले के नर्सरी केंद्रों में निशुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है. हम सबको पौधे के संरक्षण करने की आवश्यकता है. हम सबको अपनी धरती के हर साल एक पौधा लगाने, बचाने का संकल्प भी लेना होगा. कलेक्टर ने इस अवसर पर एक नीम का पौधा भी लगाया.

ETV Bharat Chhattisgarh
बच्चों को भी अभियान से जोड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)
EK Ped maa ke naam Abhiyaan
कलेक्टर ने लगाया पौधा (ETV Bharat Chhattisgarh)

पर्यावरण का संरक्षण जरुरी : पुलिस अधीक्षक भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने सभी ग्रामीणों और जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है. हर व्यक्ति पौधा जरूर लगाएं. उसकी देखभाल भी अच्छी तरह से करें. नीम का पौधरोपण करते समय पुलिस अधीक्षक ने पौधा लगाने की अपील की.इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ ने कहा कि हरियाली, धरती मां का श्रृंगार है. इस श्रृंगार को बचाने की सबकी जिम्मेदारी है.सीईओ ने मां के नाम एक नीम का पौधरोपण किया. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक सौरभ सिंह ठाकुर ने पौधरोपण के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर वनमण्डलाधिकारी प्रभाकर खलखो ने कहा पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना जरूरी हैं. ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं.

EK Ped maa ke naam Abhiyaan
खाली भूखंड में लगाए गए पेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

''धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेते हुए एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए. 947 हेक्टेयर में 1.75 लाख से अधिक पौधरोपण करने का लक्ष्य है. 850 किसानों को नीलगिरी, सागौन, बांस, मिलिया डूबिया जैसे पौधे बांटे गए हैं.''- प्रभाकर खलखो, डीएफओ

EK Ped maa ke naam Abhiyaan
एक पेड़ मां के नाम अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)


किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत 4 लाख पौधरोपण : खलखो ने कहा कि किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत 4 लाख पौधरोपण खाली भूखंड पर किया गया है. जिसमें आम, अमरूद, जामुन, नींबू, गुलमोहर, नीम, बीजा, सागौन, लाल चंदन, दही मन सहित कई औषधीय पौधे का निःशुल्क वितरण के लिए नर्सरी में उपलब्ध कराई गई है.

बगीया में सीएम विष्णुदेव साय ने नवप्रवेशी बच्चों को कराया शाला प्रवेश, 10वीं 12वीं के टॉपर्स का भी होगा सम्मान - Bagiya shaala praveshotsav
छत्तीसगढ़ की किसान वृक्ष मित्र योजना क्या है, पर्यावरण संरक्षण के लिए कितनी अहम, जानिए पूरी डिटेल्स - Kisan Vriksha Mitra Yojana
एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत, मंत्री ने स्कूली बच्चों को अभियान से जोड़ा - Ek ped maa ke naam in balodabazar

कोरिया: सोनहत विकासखण्ड के ग्राम आनंदपुर में वन मंडल कोरिया में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने पौधरोपण के अवसर पर विचार साझा करते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधे का बड़ा महत्व है. प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप हम सब जिले में मां के नाम एक पौधा लगा रहे हैं. सभी विभागों को पौधा लगाने के निर्देश दिए गए हैं.लंगेह ने बताया कि जिले के नर्सरी केंद्रों में निशुल्क पौधा वितरण किया जा रहा है. हम सबको पौधे के संरक्षण करने की आवश्यकता है. हम सबको अपनी धरती के हर साल एक पौधा लगाने, बचाने का संकल्प भी लेना होगा. कलेक्टर ने इस अवसर पर एक नीम का पौधा भी लगाया.

ETV Bharat Chhattisgarh
बच्चों को भी अभियान से जोड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)
EK Ped maa ke naam Abhiyaan
कलेक्टर ने लगाया पौधा (ETV Bharat Chhattisgarh)

पर्यावरण का संरक्षण जरुरी : पुलिस अधीक्षक भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने सभी ग्रामीणों और जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है. हर व्यक्ति पौधा जरूर लगाएं. उसकी देखभाल भी अच्छी तरह से करें. नीम का पौधरोपण करते समय पुलिस अधीक्षक ने पौधा लगाने की अपील की.इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ ने कहा कि हरियाली, धरती मां का श्रृंगार है. इस श्रृंगार को बचाने की सबकी जिम्मेदारी है.सीईओ ने मां के नाम एक नीम का पौधरोपण किया. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक सौरभ सिंह ठाकुर ने पौधरोपण के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर वनमण्डलाधिकारी प्रभाकर खलखो ने कहा पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना जरूरी हैं. ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं.

EK Ped maa ke naam Abhiyaan
खाली भूखंड में लगाए गए पेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

''धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेते हुए एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए. 947 हेक्टेयर में 1.75 लाख से अधिक पौधरोपण करने का लक्ष्य है. 850 किसानों को नीलगिरी, सागौन, बांस, मिलिया डूबिया जैसे पौधे बांटे गए हैं.''- प्रभाकर खलखो, डीएफओ

EK Ped maa ke naam Abhiyaan
एक पेड़ मां के नाम अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)


किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत 4 लाख पौधरोपण : खलखो ने कहा कि किसान वृक्ष मित्र योजना के तहत 4 लाख पौधरोपण खाली भूखंड पर किया गया है. जिसमें आम, अमरूद, जामुन, नींबू, गुलमोहर, नीम, बीजा, सागौन, लाल चंदन, दही मन सहित कई औषधीय पौधे का निःशुल्क वितरण के लिए नर्सरी में उपलब्ध कराई गई है.

बगीया में सीएम विष्णुदेव साय ने नवप्रवेशी बच्चों को कराया शाला प्रवेश, 10वीं 12वीं के टॉपर्स का भी होगा सम्मान - Bagiya shaala praveshotsav
छत्तीसगढ़ की किसान वृक्ष मित्र योजना क्या है, पर्यावरण संरक्षण के लिए कितनी अहम, जानिए पूरी डिटेल्स - Kisan Vriksha Mitra Yojana
एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत, मंत्री ने स्कूली बच्चों को अभियान से जोड़ा - Ek ped maa ke naam in balodabazar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.