मेरठः ऊर्जा विभाग की ओर से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के प्रथम चरण के समाप्त होने में सिर्फ एक दिन बचा है. 31 दिसंबर के बाद योजना का पहला चरण समाप्त हो जाएगा. पहले चरण में बकायेदार सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट मिल सकती है.
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ईशा दुहन ने बकायादारों से ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ उठाने की अपील की है. ऐसे में जो बकायेदार उपभोक्ता लापरवाही बरतेंगे उन्हें फिर यह लाभ शत प्रतिशत नहीं मिल पाएगा. नई साल की शुरुआत के साथ ही सरचार्ज में छूट का प्रतिशत भी घट जाएगा. दूसरे चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक छूट का प्रतिशत भी कम हो जाएगा.
दूसरे चरण में घट जाएगा छूट प्रतिशतः ईशा दुहन ने बताया कि 31 दिसंबर के बाद 2025 में एक जनवरी के बाद द्वितीय चरण की शुरुआत हो जाएगी. जिसमें यह छूट 20 प्रतिशत घट जाएगा. तब ऐसे उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 80 प्रतिशत की छूट मिल सकेगा. वहीं, तृतीय चरण में 70 प्रतिशत छूट दी जाएगी. इसी के साथ अलग-अलग किश्तों में अगर ऐसे उपभोक्ता भुगतान करते हैं तो प्रथम चरण में छूट कमश 75 प्रतिशत. उसके बाद 65 प्रतिशत और फिर 55 प्रतिशत सरचार्ज में छूट मिलेगी. उन्होंने बताया कि वाणिज्यिक, औद्योगिक और निजी संस्थानों के लिए यह छूट कमशः 60 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 40 प्रतिशत है.
बकाया बिल का 30 फीसदी जमा करने पर होगा रजिस्ट्रेशनः ईशा दुहन ने बताया कि इस स्कीम का लाभ उपभोक्ता ले सकें, इसके लिए तमाम माध्यमों से जनता तक जानकारी पहुंचाने के प्रयास किये गये हैं. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया है . रजिस्ट्रेशन करने के लिए 30 अक्टूबर 2024 तक जितनी धनराशि है, उसके सापेक्ष 30 प्रतिशत धनराशि जमा कराकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अलग-अलग माध्यमों से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और समय से लाभ पा सकते हैं.