धौलपुर. मनियां थाना क्षेत्र के मांगरोल गांव में गुरुवार तड़के मकान की छत ढहने से 12 साल की किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, किशोरी की बड़ी बहन भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना से परिजनों में मातम पसर गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मनिया राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई मासूम मीनेश (15) पुत्री आसाराम लोधा ने बताया कि उसके पिता महाराष्ट्र में एक टायर फैक्ट्री में काम करते हैं. पिता के बाहर होने के चलते वह अपनी छोटी बहन मन्नो (12) पुत्री आसाराम के साथ कमरे में लकड़ी के तख्त पर सो रही थी. उनके पास मां और भाई भी सो रहे थे. गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे अचानक छत की पट्टी टूट कर गिर गई.
पट्टी टूटकर तख्त पर सो रही दोनों मासूमों पर जा गिरी. हादसे में छोटी बहन मन्नो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन मीनेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही मनियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से मृतक किशोरी के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- जोधपुर से भटिंडा जा रही बस आरयूबी के पिलर से टकराई, किसान आंदोलन के कारण बदल गया था रूट
सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया मकान की छत ढहने से यह हादसा हुआ है. घटनास्थल का पुलिस ने मौका मुआयना किया है. दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. उधर, घटना से परिजनों में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
अल सुबह मच गई चीख पुकार : गुरुवार तड़के अचानक गांव मांगरोल में मकान की छत धराशाई होने से चीख पुकार मच गई. सुबह लोग गहरी नींद में सो रहे थे. हादसे व चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने निजी स्तर पर छत के मलबे को हटाकर दोनों लड़कियों का रेस्क्यू किया. उधर घटना के बाद परिजन प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.