ETV Bharat / state

सूरजपुर के बिहरपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक छात्र की मौत - hit by lightning

hit by lightning बिहरपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मासूम छात्र की मौत हो गई. बिजली गिरने की घटना में चार छात्र में बुरी तरह से झुलस गए. सभी घायलों को सायुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. One student died in Surajpur

one student died after being hit by lightning
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक छात्र की मौत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2024, 8:04 PM IST

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक छात्र की मौत

सूरजपुर: बिहरपुर के रेडियापारा गांव की प्राथमिक शाला में पढ़ने आए छात्रों पर आकाशीय बिजली मौत बनकर टूटी. आम दिनों की तरह बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. स्कूल के शिक्षक भी बच्चों को पढ़ाने में व्यस्त थे. इसी दौरान मौसम के मिजाज में अचानक से बदलाव आया और बिजली कड़कने लगी. तभी जोरदार आवाज के साथ बिजली स्कूल पर गिरी और पांच छात्र इस हादसे में बुरी तरह से झुलस गए.

आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत: आनन फानन में सभी घायल बच्चों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. इलाज के दौरान पांच में से एक बच्चे ने दम तोड़ दिया. डॉक्टर के मुताबिक बाकी के जिन चार बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त स्कूल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी आई हुई थी. बिजली गिरने से वो भी झुलस गई. स्वास्थ्य कार्यकर्ता का भी इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य कार्यकर्ता अस्पताल में टीकाकरण के लिए पहुंची थी.

रेडियापारा प्राथमिक शाला के पांच बच्चों और एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को यहां भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाकी के चार बच्चों की हालत स्थिर है. स्कूल में टीकाकरण के लिए गई महिला स्वास्थ्य कर्मी भी घायल हुई है. - आर एस सिंह, सीएमएचओ, सूरजपुर

स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया बच्चों को अस्पताल: जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त स्कूल में अफरा तफरी का माहौल बन गया. गांव वालों ने तत्काल बच्चों को गाड़ी की मदद से समय रहते अस्पताल पहुंचाया. सीएमएचओ के मुताबिक घायल चारों बच्चों को आकाशीय बिजली का झटका लगा है जिससे उनका शरीर झुलस गया है.

खेत में काम करने गए मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक महिला की मौत 9 झुलसे
Chhattisgarh Weather Forecast: गरज चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी
झारखंड के जामताड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत, मरने वालों में 10 माह की मासूम सहित तीन बच्चे शामिल

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक छात्र की मौत

सूरजपुर: बिहरपुर के रेडियापारा गांव की प्राथमिक शाला में पढ़ने आए छात्रों पर आकाशीय बिजली मौत बनकर टूटी. आम दिनों की तरह बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. स्कूल के शिक्षक भी बच्चों को पढ़ाने में व्यस्त थे. इसी दौरान मौसम के मिजाज में अचानक से बदलाव आया और बिजली कड़कने लगी. तभी जोरदार आवाज के साथ बिजली स्कूल पर गिरी और पांच छात्र इस हादसे में बुरी तरह से झुलस गए.

आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत: आनन फानन में सभी घायल बच्चों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. इलाज के दौरान पांच में से एक बच्चे ने दम तोड़ दिया. डॉक्टर के मुताबिक बाकी के जिन चार बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त स्कूल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी आई हुई थी. बिजली गिरने से वो भी झुलस गई. स्वास्थ्य कार्यकर्ता का भी इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य कार्यकर्ता अस्पताल में टीकाकरण के लिए पहुंची थी.

रेडियापारा प्राथमिक शाला के पांच बच्चों और एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को यहां भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाकी के चार बच्चों की हालत स्थिर है. स्कूल में टीकाकरण के लिए गई महिला स्वास्थ्य कर्मी भी घायल हुई है. - आर एस सिंह, सीएमएचओ, सूरजपुर

स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया बच्चों को अस्पताल: जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त स्कूल में अफरा तफरी का माहौल बन गया. गांव वालों ने तत्काल बच्चों को गाड़ी की मदद से समय रहते अस्पताल पहुंचाया. सीएमएचओ के मुताबिक घायल चारों बच्चों को आकाशीय बिजली का झटका लगा है जिससे उनका शरीर झुलस गया है.

खेत में काम करने गए मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक महिला की मौत 9 झुलसे
Chhattisgarh Weather Forecast: गरज चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी
झारखंड के जामताड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत, मरने वालों में 10 माह की मासूम सहित तीन बच्चे शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.