सूरजपुर: बिहरपुर के रेडियापारा गांव की प्राथमिक शाला में पढ़ने आए छात्रों पर आकाशीय बिजली मौत बनकर टूटी. आम दिनों की तरह बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. स्कूल के शिक्षक भी बच्चों को पढ़ाने में व्यस्त थे. इसी दौरान मौसम के मिजाज में अचानक से बदलाव आया और बिजली कड़कने लगी. तभी जोरदार आवाज के साथ बिजली स्कूल पर गिरी और पांच छात्र इस हादसे में बुरी तरह से झुलस गए.
आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत: आनन फानन में सभी घायल बच्चों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. इलाज के दौरान पांच में से एक बच्चे ने दम तोड़ दिया. डॉक्टर के मुताबिक बाकी के जिन चार बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त स्कूल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी आई हुई थी. बिजली गिरने से वो भी झुलस गई. स्वास्थ्य कार्यकर्ता का भी इलाज अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य कार्यकर्ता अस्पताल में टीकाकरण के लिए पहुंची थी.
रेडियापारा प्राथमिक शाला के पांच बच्चों और एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को यहां भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाकी के चार बच्चों की हालत स्थिर है. स्कूल में टीकाकरण के लिए गई महिला स्वास्थ्य कर्मी भी घायल हुई है. - आर एस सिंह, सीएमएचओ, सूरजपुर
स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया बच्चों को अस्पताल: जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त स्कूल में अफरा तफरी का माहौल बन गया. गांव वालों ने तत्काल बच्चों को गाड़ी की मदद से समय रहते अस्पताल पहुंचाया. सीएमएचओ के मुताबिक घायल चारों बच्चों को आकाशीय बिजली का झटका लगा है जिससे उनका शरीर झुलस गया है.