ETV Bharat / state

गणपति विसर्जन के दौरान गौला नदी में बहा व्यक्ति, जल पुलिस ने 'देवदूत' बनकर बचाई जान - person swept away in gaula river

person swept away in gaula river रानीबाग में गणपति विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति गौला नदी में बह गया है. गनीमत रही कि मौके पर तैनात जल पुलिस ने उक्त व्यक्ति का सफल रेस्क्यू कर उसकी जान बचा ली.

person swept away in gaula river
गणपति विसर्जन के दौरान गौला नदी में बहा व्यक्ति (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2024, 3:03 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में बुधवार देर शाम से बारिश हो रही है. नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इसी बीच काठगोदाम स्थित रानीबाग में गणपति विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति गौला नदी के तेज बहाव में बह गया. घटना के संबंध में जल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद जल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक का सफल रेस्क्यू किया.

गणपति विसर्जन के दौरान गौला नदी में बहा व्यक्ति (video-ETV Bharat)

गोला नदी में बहा एक व्यक्ति: बताया जा रहा है कि वेद प्रकाश (उम्र 45 वर्षीय निवासी नई बस्ती कब्रिस्तान) भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के लिए रानीबाग स्थित गौला नदी में आया था. इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और बहने लगा. मौजूद लोगों ने वेद प्रकाश को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण उनकी कोशिश नाकाम रही. इसी बीच नदी किनारे तैनात जल पुलिस ने युवक का सफल रेस्क्यू किया.

जल पुलिस ने व्यक्ति का किया रेस्क्यू: पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन को लेकर रानीबाग स्थित नदी के पास जल पुलिस को तैनात किया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि नदी के तेज बहाव के अंदर ना जाए, वरना बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंंने कहा कि वेद प्रकाश नाम के व्यक्ति का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, उक्त व्यक्ति और उसके परिजनों ने जल पुलिस का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में बुधवार देर शाम से बारिश हो रही है. नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इसी बीच काठगोदाम स्थित रानीबाग में गणपति विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति गौला नदी के तेज बहाव में बह गया. घटना के संबंध में जल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद जल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक का सफल रेस्क्यू किया.

गणपति विसर्जन के दौरान गौला नदी में बहा व्यक्ति (video-ETV Bharat)

गोला नदी में बहा एक व्यक्ति: बताया जा रहा है कि वेद प्रकाश (उम्र 45 वर्षीय निवासी नई बस्ती कब्रिस्तान) भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के लिए रानीबाग स्थित गौला नदी में आया था. इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और बहने लगा. मौजूद लोगों ने वेद प्रकाश को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण उनकी कोशिश नाकाम रही. इसी बीच नदी किनारे तैनात जल पुलिस ने युवक का सफल रेस्क्यू किया.

जल पुलिस ने व्यक्ति का किया रेस्क्यू: पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन को लेकर रानीबाग स्थित नदी के पास जल पुलिस को तैनात किया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि नदी के तेज बहाव के अंदर ना जाए, वरना बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंंने कहा कि वेद प्रकाश नाम के व्यक्ति का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, उक्त व्यक्ति और उसके परिजनों ने जल पुलिस का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.