जींद: हरियाणा से आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. ताजा मामला जींद के गांव रोझला से सामने आया है. जहां बीती रात घर में घुसे चोर को पकड़ने की कोशिश करने वाले मकान मालिक की बदमाश ने हत्या कर दी. इतना ही नहीं चोर ने मकान मालिक की हत्या करने के बाद उसके बेटे पर भी ईंट फेंकी. हाथापाई के दौरान चोर का मोबाइल फोन और जूता वहीं पर छूट गया. सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या और चोरी की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
गांव रोझला निवासी बबली (50) और उसका बेटा तनुज बीती रात घर में अलग-अलग कमरों में सोये हुए थे. परिवार के अन्य लोग पूजा-अर्चना के लिए बाहर गए थे. देर रात गांव का संदीप चोरी की नीयत से घर में घुस गया और भनक लगते ही बबली ने चोर को देख लिया. जिसके चलते बबली ने चोर को पकड़ने की कोशिश की. उस दौरान आरोपी संदीप ने बबली पर लात-घूसे मारे. जिससे बबली गंभीर रूप घायल हो गया.
घायल बबली द्वारा शोर मचाए जाने पर उसका बेटा तनुज भी मौके पर पहुंच गया और चोर संदीप को पकड़ लिया. जिस पर संदीप ने तनुज पर ईंट से वार कर दिया. आरोपी मौके से फरार हो गया. शोर मचाने के दौरान आसपास के लोग एकत्रित हो गए. बेसुध हालत में परिजन बबली को निजी अस्पताल ले गए. जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई हालातों का जायजा लिया. मृतक के बेटे तनुज की शिकायत पर पुलिस ने संदीप के खिलाफ हत्या और चोरी की कोशिश का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की.
सफीदों थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि आरोपी संदीप अपराधी प्रवृत्ति का है. उसके खिलाफ चोरी के कई केस दर्ज हैं. आशंका जताई जा रही है कि संदीप बबली के परिवार के बाहर जाने के बारे में जानता था. जिसके चलते वह रात को चोरी की नीयत से घर में घुसा था. पकड़े जाने पर आरोपी ने मकान मालिक और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें मकान मालिक बबली की मौत हो गई. फिलहाल आरोपी फरार है, पुलिस जल्दी उसको गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: जींद के खटकड़ टोल पर पहुंची किसान शुभकरण की अस्थियां, शुक्रवार को हिसार में किसान महापंचायत - Farmer Shubhkaran Ashes
ये भी पढ़ें: सोनीपत में ढोंगी बाबा, लात मारकर करता है लोगों का इलाज, वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज - Fake Baba In Sonipat