सोनीपत: जिले में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके चलते आये दिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. हालांकि पुलिस सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता केम्प भी लगा रही है लेकिन हादसे कम होने से बजाए लगातार बढ़ रहे है. सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर हलदाना बॉर्डर के निकट हुए सड़क हादसे में एक गाड़ी चालक की मौत हो गई.
जानकारी देते हुए पीतम पुरा दिल्ली के जगप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वो डीएस ट्रांसपोर्ट कंपनी का प्रबंधक है. उनकी कंपनी में अमरदीप निवासी गायघाट जिला गोंडा, यूपी बतौर ड्राइवर नौकरी करता है. 24 मार्च को अमरदीप अपनी गाड़ी में लुधियाना से माल लोड करके दिल्ली आ रहा था. ट्रक में विशाल निवासी छापिया, जिला गोण्डा यूपी हेल्पर के तौर पर मौजूद था.
उसे बताया गया कि गाड़ी का हलदाना चौकी के पास जीटी रोड पर एक्सीडेंट हो गया. सूचना पर जब वो मौके पर पहुंचा तो पता चला कि एक गाड़ी के ड्राइवर ने सड़क के बीच अपनी गाड़ी का आचनक ब्रेक लगा दिया. जिसके चलते अमरदीप की गाड़ी पीछे से उसकी गाड़ी से जा टकराई. हादसे के बाद अमरदीप गाड़ी के केबिन में फस गया था. जिसको पुलिस और राहगीरों की मदद से निकालकर इलाज के लिए सोनीपत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने अमरदीप को मृत घोषित कर दिया.
मामले में जानकारी देते हुए गन्नौर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जगप्रीत की शिकायत पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी ड्राइवर का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.