नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग थाना इलाके में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची गुलाबी बाग थाना पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 25 व 26 मार्च की मध्य रात्रि गुलाबी बाग थाना पुलिस को दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि इस झगड़े में कामिल नाम के शख्स की मौत हो गई और तीन से चार लोग घायल हुए हैं. मामले की पड़ताल के बाद पता चला कि आमिर ओला उबर में टैक्सी चलाता है. वह नशे का आदि है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार में युवक की चाकू मारकर हत्या
25 तारीख को उसने पुष्प विहार इलाके की सवारी को छोड़ा और मुनिरका से सवारी लेकर उस करीब छह बजे मजनू का टीला छोड़ दिया. जिसकी पुष्टि ओला राइडर की हिस्ट्री से भी हो चुकी थी. घर लौटते हुए किशनगंज इलाके में रेलवे लाइन के पास झुग्गियों में स्मैक खरीदने के लिए गया. वहीं पर मौजूद कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हुई और लोगों ने झगड़े में उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया.
आमिर ने फोन कर घर से अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को बुलाया. झगड़े की सूचना मिलने पर 6 से 7 लोग मौके पर आए और दोनो पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. झगड़े में कामिल नाम के शख्स की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मामले कार्रवाई करते हुए 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ जारी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/307/323/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया और मामले की पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के मंगोलपुरी में खूनी होली, जमीनी विवाद में परिवार पर लोहे की रॉड से हमला, एक की मौत