चित्तौड़गढ़. जिले में अत्याधिक शराब के सेवन से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पुत्र की आस में पांच बेटियां हो गई, जिसके बाद से ही वह शराब के नशे का आदि हो गया और कल देर रात जिला चिकित्सालय में उसकी सांसें थम गई.
मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पारसोली पुलिस थाने से पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. हेड कांस्टेबल रतनलाल ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार उसका भाई 48 वर्षीय प्रकाश शराब की लत का शिकार था. बुधवार को दिन भर शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे बेंगू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. जिला चिकित्सालय में देर रात उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
दिनभर पीता था शराब : हेड कांस्टेबल रतनलाल ने बाताया कि मृतक के भाई शांतिलाल की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों से पता चला है कि मृतक खेती करता था. उसकी पांच पुत्रियां हैं. परिजनों ने बताया कि बेटा नहीं होने के गम में पिछले चार-पांच साल से वह शराब के नशे का आदी हो गया. वह दिन भर शराब पीता रहता था. यहां तक कि सुबह उठते ही वह शराब पीने लग जाता था. भाई सहित परिवार के लोगों ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह शराब को नहीं छोड़ पाया.